ETV Bharat / state

राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानें मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:50 PM IST

यूपी के अयोध्या जिले में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे, जिसके बाद राजधानी लखनऊ के मुस्लिम समुदाय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

reactions of muslims on ayodhya visit of pm modi
राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है. कोर्ट के आदेश के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की बैठक के बाद अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास की चर्चाएं तेज हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के शिलान्यास और पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोर्ट द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण भी जल्द शुरू हो और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा देश में बना रहे.

जानें मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया.

शनिवार यानी 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत आने की चर्चाएं तेज हैं. इस पर मुस्लिम समुदाय ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी के अयोध्या दौरे और राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का स्वागत किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि देश में एक लंबे समय से चले आ रहे विवाद का सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया है. मुस्लिम तबके ने सर्वोच्च अदालत का फैसला स्वीकार किया है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ही अयोध्या में मंदिर निर्माण हो रहा है. साथ ही अयोध्या में 5 एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण के लिए दी गई है, जिस पर भी जल्द निर्माण शुरू होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी आएंगे अयोध्या: महंत राजू दास

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर दशकों तक मामला कोर्ट में चला, जिसके बाद देश की सर्वोच्च अदालत ने विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के हक में फैसला दिया, जिसको देश के मुसलमानों ने स्वीकार किया. वहीं अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होनी है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय ने इस विवाद से आगे बढ़कर हिन्दू-मुस्लिम एकता बरकरार रखने की बात कहते हुए पीएम मोदी के आगमन का स्वागत किया है.

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है. कोर्ट के आदेश के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की बैठक के बाद अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास की चर्चाएं तेज हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के शिलान्यास और पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोर्ट द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण भी जल्द शुरू हो और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा देश में बना रहे.

जानें मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया.

शनिवार यानी 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत आने की चर्चाएं तेज हैं. इस पर मुस्लिम समुदाय ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी के अयोध्या दौरे और राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का स्वागत किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि देश में एक लंबे समय से चले आ रहे विवाद का सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया है. मुस्लिम तबके ने सर्वोच्च अदालत का फैसला स्वीकार किया है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ही अयोध्या में मंदिर निर्माण हो रहा है. साथ ही अयोध्या में 5 एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण के लिए दी गई है, जिस पर भी जल्द निर्माण शुरू होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी आएंगे अयोध्या: महंत राजू दास

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर दशकों तक मामला कोर्ट में चला, जिसके बाद देश की सर्वोच्च अदालत ने विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के हक में फैसला दिया, जिसको देश के मुसलमानों ने स्वीकार किया. वहीं अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होनी है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय ने इस विवाद से आगे बढ़कर हिन्दू-मुस्लिम एकता बरकरार रखने की बात कहते हुए पीएम मोदी के आगमन का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.