लखनऊ: समस्याओं को लेकर सोमवार को लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी संगठन ने नगर विकास सचिव से मुलाकात कर समस्याओं को दूर करने की मांग की, जिससे कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
30 सूत्रीय मांगों का दिया मांग पत्र
नगर निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की 30 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र नगर विकास सचिव संजय यादव, नगर विकास विशेष सचिव रश्मि सिंह, स्थानीय निकाय अपर निदेशक और नगर विकास के अधिकारियों को दिया. मांगपत्र में कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई, जिस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर विकास के सचिव ने लिपिक संवर्ग एवं विनियमितीकरण तथा अकेन्द्रीयित सेवा नियमावली पर यथाशीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने की बात कही. इसके अलावा प्रदेश की निकाय कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी एवं विनियमितीकरण आदि में आ रही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं कर्मचारी
मांगों को लेकर लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी कई बार धरना-प्रदर्शन और अनशन कर चुके हैं. इसके साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया जा चुका है. ऐसे में आज नगर विकास के सचिव से मिलकर समस्याओं की दूर किए जाने की बात की गई है.