ETV Bharat / state

लखनऊ: फिर से प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे निकाय कर्मी - lucknow news

उत्तर प्रदेश के निकाय कर्मचारी एक बार फिर बुधवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे. दूसरे चरण में प्रदेश की सभी इकाइयां अपने-अपने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगी.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर प्रदेश के निकाय कर्मचारी एक बार फिर बुधवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. दूसरे चरण में प्रदेश की सभी इकाइयां अपने-अपने मुख्यालय पर ध्यानाकर्षण के लिए धरना प्रदर्शन करेंगी.

30 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है कर्मी
यूपी स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि महासंघ द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री को पत्र दिया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इससे पहले 14 अक्टूबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया था. आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा पहले ही की गई थी. महासंघ ने 7 से 8 नवम्बर 2019 को अपने प्रांतीय अधिवेशन में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्रियों और नगर विकास विभाग को 30 सूत्रीय मांग पत्र देकर समय रहते समाधान कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन आज तक लंबित समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा कोई बैठक नहीं की गई. लंबित मांगों के समाधान के लिए रक्षा मंत्री द्वारा भी पांच सितम्बर 2019 को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर समाधान के लिए अनुरोध किया गया था.

समाधान न होने पर फिर होगा आंदोलन
शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद भी समस्याओं के समाधान न होने की दशा में तीसरे चरण में 17 नवंबर को प्रदेश की सभी इकाइयां अपने-अपने मुख्यालय पर काला फीता बांधकर धरना देंगी. चौथे चरण में 2 नवंबर को लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर सभी इकाइयां पांच-पांच कर्मियों के साथ क्रमिक अनशन करेंगी. उन्होंने कहा है कि विभागीय मंत्री से लेकर शासन के अधिकारियों तक को 30 सूत्रीय मांग पत्र दिया जा चुका है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इन आंदोलन के बाद भी सार्थक परिणाम न निकलने पर आगे की रणनीति नए सिरे से तय की जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर प्रदेश के निकाय कर्मचारी एक बार फिर बुधवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. दूसरे चरण में प्रदेश की सभी इकाइयां अपने-अपने मुख्यालय पर ध्यानाकर्षण के लिए धरना प्रदर्शन करेंगी.

30 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है कर्मी
यूपी स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि महासंघ द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री को पत्र दिया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इससे पहले 14 अक्टूबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया था. आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा पहले ही की गई थी. महासंघ ने 7 से 8 नवम्बर 2019 को अपने प्रांतीय अधिवेशन में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्रियों और नगर विकास विभाग को 30 सूत्रीय मांग पत्र देकर समय रहते समाधान कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन आज तक लंबित समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा कोई बैठक नहीं की गई. लंबित मांगों के समाधान के लिए रक्षा मंत्री द्वारा भी पांच सितम्बर 2019 को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर समाधान के लिए अनुरोध किया गया था.

समाधान न होने पर फिर होगा आंदोलन
शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद भी समस्याओं के समाधान न होने की दशा में तीसरे चरण में 17 नवंबर को प्रदेश की सभी इकाइयां अपने-अपने मुख्यालय पर काला फीता बांधकर धरना देंगी. चौथे चरण में 2 नवंबर को लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर सभी इकाइयां पांच-पांच कर्मियों के साथ क्रमिक अनशन करेंगी. उन्होंने कहा है कि विभागीय मंत्री से लेकर शासन के अधिकारियों तक को 30 सूत्रीय मांग पत्र दिया जा चुका है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इन आंदोलन के बाद भी सार्थक परिणाम न निकलने पर आगे की रणनीति नए सिरे से तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.