लखनऊः राजधानी लखनऊ के विकास के लिए लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये का मुनिसिपल बॉण्ड लायेगा. इस बॉण्ड को लाने का मुख्य मकसद यह है कि राजधानी लखनऊ का अधिक से अधिक विकास हो सके.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये का यह बॉन्ड लेकर आएगा. इसके माध्यम से बाजार से 200 करोड़ रुपये उठाए जाएंगे. इन पैसों को विकास कार्यों में लगाया जाएगा. पूरे उत्तर भारत का पहला ऐसा कार्य हैं, जिसके लिए नगर निगम की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
नगर आयुक्त ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इसे पूरा करने में नगर निगम सफल होगा. नगर आयुक्त का कहना है कि बाजार से उठाए गए इन पैसों को राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों में लगाएंगे. जिससे राजधानी लखनऊ का अधिक से अधिक विकास हो सके. उन्होंने बताया कि यह एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है. उसी प्रक्रिया के तहत नगर निगम यह पैसा उठाकर लखनऊ में विकास कार्यों में लगाएंगे.
बताते चलें की राजधानी लखनऊ के विकास के लिए लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने अभी 1 सप्ताह पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 176 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया था. ऐसे में जब नगर आयुक्त ने एक नए प्रयोग करने को सोचा है तो निश्चित रूप से सराहनीय है. इसमें प्रयोग से राजधानी लखनऊ का बेहतर ढंग से विकास हो सकेगा.