लखनऊः नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम ने गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने जोन-6 में बकायेदारों से शुल्क वसूली करने के साथ-साथ जिन बकायेदारों ने शुल्क जमा नहीं किया उनके भवनों को सील किया है.
भवनों को नगर निगम ने किया सील
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत कन्हैया माधवपुर द्वितीय क्षेत्र में भवन संख्या 439 पर एक लाख 86 हजार 452 रुपए के बकाए पर भवन को सील कर दिया गया. इसके साथ ही वार्ड बालागंज में सलमान मार्केट पर एक लाख, 43 हजार, 759 का बकाया होने पर, सरफराज गंज में लालता प्रसाद यादव पर एक लाख 85 हजार 752 का बकाया होने पर, सरफराजगंज में कृष्ण कुमार अग्रवाल पर 5 लाख 61 हजार 214 का बकाया होने पर भवनों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्डों में मुनादी करते हुए लोगों को चेतावनी भी दी गई कि जिन बकायेदारों का बकाया है, वह जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा करें नहीं तो उनके भवनों को भी सील किया जाएगा.
जोन-7 में भी चला अभियान
नगर निगम द्वारा चलाया गया यह अभियान जोन-7 इंदिरा नगर में भी चलाया गया. इस अभियान के तहत लेखराज खजाना कल्याणपुर रिंग रोड वार्ड शंकरपुरवा में गृह कर का बकाया होने पर सात भवनों को सील किया गया. वहीं चार दुकानों को भुगतान के लिए दो दिन का समय दिया गया. इस अभियान के तहत पांच लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई.
पुनरीक्षित बजट की समीक्षा
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ जलकल विभाग के पुनरीक्षित बजट की समीक्षा की. महापौर ने जलकल के अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने की भी नसीहत दी. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत सूचना जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है.