लखनऊ: राजधानी में नगर निगम प्रदूषण को लेकर सजग है. वहीं अब नगर निगम ने प्रदूषण से आम जनता को राहत देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस समय नगर निगम सड़कों के किनारे एकत्रित हुए मिट्टी के ढेर को हटाने का काम कर रहा है. अभी तक नगर निगम यह अभियान केवल हाईवे के किनारे चला रहा था, लेकिन अब यह अभियान शहर में भी शुरू किया गया है.
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम निवासी वीरेंद्र दीक्षित ने बताया कि नगर निगम द्वारा जानकीपुरम क्षेत्र की सड़कों के किनारे एकत्रित हुए मिट्टी के ढेर को साफ करने का काम किया जा रहा है. दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे एकत्रित मिट्टी के ढेर से प्रदूषण फैल रहा था. अब नगर निगम के इस अभियान से प्रदूषण से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पहले जहां सड़कों के किनारे मिट्टी के ढेर खूब दिखाई देते थे, लेकिन सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान से काफी राहत मिली है.