लखनऊ: राजधानी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में सुधीर तिवारी ने नाबाद 69 रन बनाए. राजीव आनंद के उपयोगी एक विकेट की बदौलत प्रेस इलेवन ने नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट में जलकल इलेवन को रोमांचक मैच में 1 रन से मात दी. इस मैच में जलकल इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग को चुना.
प्रेस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए. टीम के सलामी बल्लेबाज अनुपम श्रीवास्तव (1) तीसरे ओवर में पवैलियन लौट गए. उन्हें 8 रन के स्कोर पर धीरज ने रन आउट किया. बल्लेबाज सुधीर तिवारी अंत तक जमे रहे 61 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 69 रन की पारी खेली.
मुरली ने लिए 2 विकेट
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में अभिषेक मिश्रा ने 31 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन और अनीश ओबेराय ने 15 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली. जलकल इलेवन से मुरली श्रीवास्तव ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. ऋषि और पंकज को 1-1 विकेट मिले.
सुधीर तिवारी चुने गए मैन ऑफ द मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए जलकल इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 147 रन पर ढेर हो गई. टीम के सलामी बल्लेबाज धीरज वर्मा 46 रन, 43 गेंद, 2 चौके ने तेज शुरुआत की. अनुराग धानुक ने 11 रन बनाए. इसके बाद राजा धानुक 45 रन, 40 गेंद, 3 चौके और ऋषि नाबाद 31 रन, 20 गेंद 4 चौके ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़े: जन औषधि केंद्र आर्थिक राहत के साथ दे रहा रोजगार: पीएम मोदी
अंतिम गेंद तक चले मैच में राजीव आनंद ने राजा धानुक का विकेट झटक कर टीम की झोली में जीत डाल दी. प्रेस इलेवन से राजीव आनंद और प्रांचल को 1-1 विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच सुधीर तिवारी चुने गए.