लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को नगर निगम टीम बिना अनुमति अतिक्रमण हटाने गई थी. जोन- 6 में मलिहाबाद रोड पर सफेद मस्जिद के पास पटरी पर खड़ी गाड़ी उठाने को लेकर विवाद हो गया हुआ. इस दौरान लोगों ने निगम टीम की पिटाई कर दी.
इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि सड़क की पटरी से अतिक्रमण और पोस्टर- बैनर हटाने का अभियान चल रहा है. रोजाना की तहर सफेद मस्जिद के पास कार्रवाई के लिए टीम गई थी. इस दौरान वहां पर गैराज के पास कई दिनों से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा था. जिसे लेकर वाहन मालिक ने विवाद शुरू कर दिया.
बिना लाइसेंस शराब दुकानों से वसूला पांच लाख 72 हजार
राजधानी लखनऊ में देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की बिना लाइसेंस की चल रही दुकानों पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला. निगम ने इस दौरान 5 लाख 72000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी लाइसेंस महातम यादव ने बताया कि इसके अलावा शहर में संचालित गेस्ट हाउस और होटलों से भी 12000 की वसूली की गई.
जोन 7 में चला बकायेदारों के खिलाफ अभियान
नगर निगम द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ जोन 7 में अभियान चलाया गया. इस दौरान लोहिया नगर स्थित विकास नगर दुकान संख्या 9 पर एक लाख,6 हजार 505 रुपये का बकाया, 333 नंबर दुकान पर एक लाख 91 हजार 578 बकाया, 48 नंबर दुकान पर 86 हजार 911 बकाया होने पर इन भवनों को सील कर दिया गया. इस अभियान के तहत कुल मिलाकर 8 भवनों को सील किया गया.