लखनऊ: लखनऊ में आयोजित लखनऊ नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब नगर आयुक्त इलेवन ने मैन ऑफ द मैच विकास सिंह (18 रन, तीन विकेट) के कमाल से लखनऊ महापौर इलेवन को 11 रन से हराकर जीता. केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ महापौर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.
नगर आयुक्त इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. सलामी जोड़ी अमित कुमार (2) व पंकज शुक्ला (7) कुल 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए. फिर महामिलिंद लाल ने 51 गेंदों पर 3 चौकों की सहायता से 45 रन बनाए. महामिलिंद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद अनिल सिंह ने 26 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 42 रन बनाए. मनीष सिंह ने 38 रन बनए. सोनू भारती ने नाबाद 27 रन जोड़े. लखनऊ महापौर इलेवन से शैलेन्द्र सिंह, मोहम्मद चांद सिद्दीकी, अनुराग मिश्रा, आफताब आलम व मोहम्मद सलीम को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ महापौर इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 190 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से शैलेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. उन्होंने 54 गेंदों पर 9 चौकों से ये पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अनुराग मिश्रा ने 22 रन, अरविंद यादव ने 38 रन व सौरभ सिंह ने 30 रन जोड़े.
नगर आयुक्त इलेवन से विकास सिंह ने 5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. पंकज शुक्ल व महामिलिंद लाल को एक-एक विकेट मिले. विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट शैलेन्द्र सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीष सिंह व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमित कुमार चुने गए. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्य के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक व महापौर संयुक्ता भाटिया ने पुरस्कार वितरित किए.