लखनऊ: शहर में लाखों रुपये का ठेका लेकर साफ-सफाई में घोर लापरवाही बरतने वाली लॉयन सिक्योरिटी सर्विसेज पर नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के मामले में संस्था पर 1 लाख 28 हजार का जुर्माना लगाया है, साथी ही दोबारा लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी भी दी गई है. वहीं जनमानस की समस्याओं के प्रति गम्भीरता न बरतने वाले मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और अवर अभियंता के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जोन 4 के इलाकों में कई जगहों पर मलबा और कूड़े के ढेर पाए गए. इलाके में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग के बीचो-बीच मलबे का ढेर पाया गया. इतना ही नहीं, विशाल खंड स्थित स्वर्गीय पुत्तू अवस्थी पार्क में साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेने वाली संस्था द्वारा कूड़ा और मलबा ढेर किया जा रहा था. इसके साथ ही लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आस-पास कई अनियमितताएं देखने को मिली हैं.
लापरवाही के मामले में इन लोगों पर लगा जुर्माना
ट्रांस गोमती के विभूति खंड इलाके में निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को कई तरह की खामियां दिखाई दीं. मुख्य मार्गों पर जहां-तहां मलबे और कूड़े के ढेर लगे हुए थे. राजधानी को स्मार्ट लखनऊ बनाने के मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की. लॉयन सिक्योरिटी सर्विसेज पर 1 लाख 28 हजार, निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार पर 2 लाख का जुर्माना, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप एवं ऑडिट विभाग के विरुद्ध गंदगी फैलाने के संबंध में 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है.