ETV Bharat / state

जब बोले थे मुनव्वर राना- लोगों को सच अच्छा लगता तो न यीशु को सूली मिलती और न गांधी को गोली - मुनव्वर राना की यादें

मशहूर शायर मुनव्वर राना का लखनऊ में रविवार की रात निधन (Munawwar rana memories) हो गया. इसी के साथ शेरो-शायरी के एक युग का अंत हो गया. मुनव्वर राना अपनी कलाम के अलावा अपने बयानों और बेबाकी के लिए भी सुर्खियों में रहते थे.

िपे्
िे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 7:56 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 6:52 PM IST

छह नवबंर 2020 को मशहूर शायर मुनव्वर राना से बातचीत का वीडियो

लखनऊ : मशहूर शायर मुनव्वर राना अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन दिल को छू लेने वाली उनकी शायरियां लोगों को हमेशा उनकी मौजूदगी का अहसास कराती रहेंगी. मुनव्वर राना अपने कलामों के जरिए याद बनकर लोगों के दिलों में धड़कते रहेंगे. मशहूर शायर अपनी कविता और शायरियों को लेकर ही नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. छह नवबंर 2020 को ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने उनसे खास बातचीत की थी. उस दौरान मशहूर शायर ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी थी.

मुनव्वर रानाकी शायरी ने हमेशा लोगों की दिलों को छूने का काम किया. मां पर लिखे उनके कलाम आज भी पढ़े और सुनाए जाते हैं. 'मां' पर चली उनकी लेखनी ने उन्हें देश-दुनिया में खूब शोहरत दिलाई. वह कई दशक तक करोड़ों दिलों पर राज करते रहे. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने पीजीआई लखनऊ में दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दें कि 70 साल की उम्र में वह समाज से अलग-थलग पड़ते दिखाई दिए थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा था कि देश में विपक्ष की कमर टूट गई है. सत्ता चला रहे लोग हिंदू-मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं. हमेशा ये कहते रहते हैं कि नेहरू ने गलती कर दी, बाबर ने ऐसा किया था. देश के काफी लोग गोडसे के विचारों से प्रभावित हैं. महात्मा गांधी को मानने वाले कम हो गए हैं.

फ्रांस में हिस्ट्री टीचर की हत्या पर उनका विवादित बयान भी सामने आया था. मशहूर शायर ने कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे. जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने गलत किया. हांलाकि बयान के बाद लोगों को निशाने पर आने पर उन्होंने सफाई पेश की. कहा था कि लोगों को सच अच्छा नहीं लगता. अगर अच्छा लगता तो न यीशु को न सूली मिलती और न गांधी को गोली.

यह भी पढ़ें : मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, किडनी रोग से थे पीड़ित, लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज

छह नवबंर 2020 को मशहूर शायर मुनव्वर राना से बातचीत का वीडियो

लखनऊ : मशहूर शायर मुनव्वर राना अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन दिल को छू लेने वाली उनकी शायरियां लोगों को हमेशा उनकी मौजूदगी का अहसास कराती रहेंगी. मुनव्वर राना अपने कलामों के जरिए याद बनकर लोगों के दिलों में धड़कते रहेंगे. मशहूर शायर अपनी कविता और शायरियों को लेकर ही नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. छह नवबंर 2020 को ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने उनसे खास बातचीत की थी. उस दौरान मशहूर शायर ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी थी.

मुनव्वर रानाकी शायरी ने हमेशा लोगों की दिलों को छूने का काम किया. मां पर लिखे उनके कलाम आज भी पढ़े और सुनाए जाते हैं. 'मां' पर चली उनकी लेखनी ने उन्हें देश-दुनिया में खूब शोहरत दिलाई. वह कई दशक तक करोड़ों दिलों पर राज करते रहे. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने पीजीआई लखनऊ में दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दें कि 70 साल की उम्र में वह समाज से अलग-थलग पड़ते दिखाई दिए थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा था कि देश में विपक्ष की कमर टूट गई है. सत्ता चला रहे लोग हिंदू-मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं. हमेशा ये कहते रहते हैं कि नेहरू ने गलती कर दी, बाबर ने ऐसा किया था. देश के काफी लोग गोडसे के विचारों से प्रभावित हैं. महात्मा गांधी को मानने वाले कम हो गए हैं.

फ्रांस में हिस्ट्री टीचर की हत्या पर उनका विवादित बयान भी सामने आया था. मशहूर शायर ने कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे. जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने गलत किया. हांलाकि बयान के बाद लोगों को निशाने पर आने पर उन्होंने सफाई पेश की. कहा था कि लोगों को सच अच्छा नहीं लगता. अगर अच्छा लगता तो न यीशु को न सूली मिलती और न गांधी को गोली.

यह भी पढ़ें : मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, किडनी रोग से थे पीड़ित, लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज

Last Updated : Jan 15, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.