लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि सुमैया राणा कानपुर मामले को लेकर प्रदर्शन करने की फिराक में थी. पुलिस को इसकी भनक लगते ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. सुमैया राणा के फ्लैट को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. कैसरबाग में सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में सुमैया राणा का फ्लैट है. अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर नुपुर शर्मा के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. नुपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार कानपुर में बवाल हो गया. कानपुर हिंसा के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. इसके चलते मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेत्री सुमैया राणा को पुलिस ने शनिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमैया राणा कानपुर मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाली हैं.
नजरबंद होने की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुमैया राणा ने खुद दी है. उन्होंने जानकारी दी है कि शनिवार को उनके घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी लगने के बाद यह कदम उठाया है. सुमैया राणा ने कहा कि मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और घर से लेकर बाहर तक पुलिस ने डेरा डाल दिया है.
यह भी पढ़ें- कानपुर हिंसा: बवाल के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भारी फोर्स तैनात
गौरतलब है कि सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी हैं और CAA, NRC के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर पर चले आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. यही वजह है कि किसी भी विवाद के बाद लखनऊ पुलिस एहतियात के तौर पर सुमैया राणा के घर पर तैनात हो जाती है और उनके बाहर निकलने पर रोक लगा देती है. यह पहला मौका नहीं हैं जब सुमैया राणा के घर पर बड़ी तादाद में पुलिस ने डेरा डाला हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप