लखनऊ: मुलायम सिंह यादव को राजधानी के मेदांता अस्पताल में पेट की समस्या के चलते भर्ती किया गया है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पिछले पांच दिनों से पेट की समस्या हो रही थी. इसके चलते उन्हें बुधवार देर शाम को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले पांच दिनों से पेट की समस्या से परेशान थे. इसके बाद उन्हें बुधवार देर शाम को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर से मुताबिक अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन फिर भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर मेडिसिन डॉक्टर राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलायम सिंह यादव को पिछले पांच दिनों से पेट की समस्या हो रही थी, जिसके बाद बुधवार देर शाम उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि उनकी बड़ी आंत में काफी फिशीज जमा हुआ था, इसकी वजह से उन्हें सीवियरली कॉन्स्टिपेशन की परेशानी हो रही थी. एनिमा और कोलोनोस्कोपी के जरिए फिशीज को हटाया गया. अब उन्हें काफी आराम महसूस हो रहा है. फिलहाल अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. कल (शुक्रवार) सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Lockdown Effect: गांव से दूर नहीं जाना चाहते मजदूर, CM योगी से मांगा रोजगार