लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. रविवार शाम को लो ब्लड प्रेशर के कारण वह मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. पिछले सप्ताह पेट दर्द की शिकायत के चलते मुलायम सिंह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.
पेट दर्द की शिकायत पर हुए थे भर्ती
पिछले सप्ताह 5 दिनों तक पेट में दर्द की शिकायत के कारण समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मुलायम सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि जल्द ही स्वस्थ होकर नेताजी वापस घर आ गए थे. रविवार देर शाम उन्हें रक्तचाप की शिकायत हो गई, जिसके चलते उन्हें फिर रात में मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया.
मेदांता अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते रविवार देर शाम मुलायम सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया था. समुचित इलाज करके उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.