लखनऊ : मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के खिलाफ अगस्त 2020 में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में उनसे 15 फरवरी को पूछताछ भी की गई थी. लेकिन आरोपियों द्वारा कई सवालों के जवाब नहीं दिए गए थे. जिसको लेकर उन दोनों को आज की तारीख दी गई थी. जिस पर मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे दोबारा आज हजरतगंज कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने उनसे करीब 1 घंटे तक पूछताछ की. बताया गया कि पुराने विवेचक सेवानिवृत्त हो जाने के कारण मामले की विवेचना अब दूसरे दारोगा आरजी चौबे को दी गई है. नए विवेचक दारोगा ने दोनों बेटों से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की. जिसके बाद विवेचक ने 1 सप्ताह का समय देते हुए फिर दोबारा कोतवाली बुलाया है.
मीडिया के सवालों पर कहा- समय आने पर सभी सवालों के जवाब मिलेंगे
आपको बताते चलें कि आज यानी गुरुवार को मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अपने वकील के साथ हजरतगंज कोतवाली अपना बयान दर्ज करवाने के लिए आए हुए थे. जिसके बाद नए विवेचक ने दोनों लड़कों से 1 घंटे तक पूछताछ की और कई सवालों के जवाब मांगे. विवेचक को जब संतुष्ट जवाब नहीं मिले तो उन्होंने अगली बार पूरे कागजात के साथ आने को कहा है. बयान देने के बाद जब दोनों बेटे बाहर निकले तो उन्होंने किसी मीडिया कर्मियों से बात नहीं की और ना ही उनके सवालों के जवाब दिए. मुख्तार के बेटों ने गाड़ी में बैठते हुए बस एक ही बात कही है, समय आने पर सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इतनी सी बातें कहते हुए गाड़ी में बैठे और चलते बने.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि उमर और अब्बास अंसारी जो मुख्तार अंसारी के बेटे हैं. उनसे 15 फरवरी को पूछताछ हुई थी. तब मामले की विवेचना दारोगा डीसी श्रीवास्तव द्वारा की जा रही थी. विवेचक ने दोनों बेटों को 4 मार्च को दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. लेकिन डीसी श्रीवास्तव 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद नए विवेचक इस मामले में विवेचना कर रहे हैं. जिन्होंने आज दोनों बेटों से कई सवालों के जवाब मांगे. संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्हें 1 हफ्ते का समय देते हुए अगली बार फिर बुलाया गया है. उन्होंने कहा विवेचना कर रहे दारोगा ने एक सप्ताह बाद पूरे कागजात के साथ थाना आने की बात कही गई है.