ETV Bharat / state

मुख्तार को जेल में नहीं मिलनी चाहिए कोई अतिरिक्त सुविधा : सीएम योगी - Yogi instructions on mukhtar

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने बड़े अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांदा जेल में मुख्तार को कोई भी अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. मुख्तार को बांदा जेल में सामान्य बंदी की तरह रखा जाए.

सीएम योगी बैठक
सीएम योगी बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:34 AM IST

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के बांदा जेल लाए जाने की कवायद के बीच मंगलवार देर रात सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हुई. बैठक में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी समेत सभी अफसर मौजूद रहे. इस दौरान यूपी के कई जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बांदा जेल के अंदर मुख्तार को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. मुख्तार को एक सामान्य बंदी की तरह जेल में रखा जाए.

जानें पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी को तलब कर मुख्तार को रोपड़ से बांदा जेल शिफ्ट करने की पूरे दिन की अपडेट मांगी. प्रमुख सचिव गृह ने मुख्यमंत्री को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने रोड मैप का ब्लूप्रिंट दिखाकर मुख्तार के बुधवार सुूबह बांदा पहुंचने की जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह ने बांदा जेल में सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों और 15 नंबर बैरक के बारे में मुख्यमंत्री को बताया. करीब 45 मिनट चली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्तार को बांदा जेल में आम बंदियों की तरह रखा जाए. सीएम ने कहा कि मुख्तार को जेल में कोई अतिरिक्त सुविधा न दी जाए. मीटिंग खत्म होने के बाद अवनीश अवस्थी ने प्रयागराज एडीजी को फोन पर बांदा जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.

भाजपा सांसद बृजलाल ने की सीएम से मुलाकात

भाजपा सांसद बृजलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार देर रात मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार बृजलाल ने मुख्तार अंसारी के मददगार अफसरों और उनके गैंग के शूटरों के बारे में अहम जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बृजलाल ने कहा कि पंजाब के रोपड़ जेल में मुख्तार फाइव स्टार होटल के मजे ले रहा था. मुख्तार अब सही जगह पहुंच रहा है. मुख्तार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यूपी सरकार ने किए हैं.

इसे भी पढ़ें: ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया मुख्तार अंसारी का आपराधिक रिकॉर्ड

कमिश्नर व आईजी कंट्रोल रूम से कर रहे निगरानी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब गई पुलिस की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ है. बांदा मंडल मुख्यालय में कमिश्नर और आईजी जीपीएस से सभी गाड़ियों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्तार को बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.

ड्रोन कैमरे से होगी बैरक की निगरानी

एडीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि मुख्तार के बैरक की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. बैरक को सीसीटीवी कैमरे से कवर कर दिया गया है.

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के बांदा जेल लाए जाने की कवायद के बीच मंगलवार देर रात सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हुई. बैठक में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी समेत सभी अफसर मौजूद रहे. इस दौरान यूपी के कई जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बांदा जेल के अंदर मुख्तार को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. मुख्तार को एक सामान्य बंदी की तरह जेल में रखा जाए.

जानें पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी को तलब कर मुख्तार को रोपड़ से बांदा जेल शिफ्ट करने की पूरे दिन की अपडेट मांगी. प्रमुख सचिव गृह ने मुख्यमंत्री को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने रोड मैप का ब्लूप्रिंट दिखाकर मुख्तार के बुधवार सुूबह बांदा पहुंचने की जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह ने बांदा जेल में सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों और 15 नंबर बैरक के बारे में मुख्यमंत्री को बताया. करीब 45 मिनट चली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्तार को बांदा जेल में आम बंदियों की तरह रखा जाए. सीएम ने कहा कि मुख्तार को जेल में कोई अतिरिक्त सुविधा न दी जाए. मीटिंग खत्म होने के बाद अवनीश अवस्थी ने प्रयागराज एडीजी को फोन पर बांदा जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.

भाजपा सांसद बृजलाल ने की सीएम से मुलाकात

भाजपा सांसद बृजलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार देर रात मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार बृजलाल ने मुख्तार अंसारी के मददगार अफसरों और उनके गैंग के शूटरों के बारे में अहम जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बृजलाल ने कहा कि पंजाब के रोपड़ जेल में मुख्तार फाइव स्टार होटल के मजे ले रहा था. मुख्तार अब सही जगह पहुंच रहा है. मुख्तार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यूपी सरकार ने किए हैं.

इसे भी पढ़ें: ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया मुख्तार अंसारी का आपराधिक रिकॉर्ड

कमिश्नर व आईजी कंट्रोल रूम से कर रहे निगरानी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब गई पुलिस की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ है. बांदा मंडल मुख्यालय में कमिश्नर और आईजी जीपीएस से सभी गाड़ियों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्तार को बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.

ड्रोन कैमरे से होगी बैरक की निगरानी

एडीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि मुख्तार के बैरक की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. बैरक को सीसीटीवी कैमरे से कवर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.