लखनऊ : एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर ) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी के माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 की अवधि के बीच गैंगस्टर एक्ट के तहत 5558 मुकदमें दर्ज कर 22 हजार 259 अपराधियों की 11.28 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है. चिन्हित 25 माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी मुख्यालय स्तर से चिन्हित 25 माफिया और आठ कुख्यात अपराधियों के गिरोह के सदस्यों की भी काली कमाई से जुटाई गई 625 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त और ध्वस्त कराई गई है. एडीजी का कहना है कि विभिन्न अपराधों में लिप्त 515 गैंग के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ 203 मुकदमें दर्ज कराए गए हैं.
मुख्तार के गैंग को किया खत्म : ADG
एडीजी का दावा है कि UP पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई उसका पूरा गैंग तबाह और बर्बाद हो गया है. मई 2021 तक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 244 सदस्यों की वाराणसी, आजमगढ़, मऊ और अन्य जिलों में करीब दो अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ 102 मुकदमें दर्ज कर 158 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्तार गिरोह के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अलावा छह अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है. 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर सुरेश सिंह की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
अतीक भी रहे पुलिस के निशाने पर
ADG की आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गिरोह के 89 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अतीक और उसके गुर्गों की 3.25 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है. कई अवैध कब्जे भी मुक्त कराए गए हैं. अतीक गिरोह के 60 सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही गैंग के खिलाफ 21 मुकदमें दर्ज कर नौ आरोपितों को जेल भेजा गया है.
माफिया सुंदर भाटी गैंग पर भी पुलिस ने कसे पेंच
सोनभद्र जेल में बंद माफिया सुंदर भाटी गिरोह के नौ सदस्यों की 63.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा बलिया जेल में बंद कुख्यात ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह गिरोह के 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरोह की करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई.
इसे भी पढ़ें- अतीक के गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
अन्य चिन्हित माफियाओं पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में 25 चिन्हित माफियाओं में से मुजफ्फरनगर के संजीव उर्फ जीवा, कमिश्नरेट लखनऊ के अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सुन्दर भाटी, सिंहराज भाटी को आजीवन कारावास की सजा हुई है, जबकि प्रभावी पैरवी से माफिया आकाश जाट को दो मुकदमो में अलग-अलग सात और तीन वर्ष की सजा हुई है. कोर्ट में पैरवी कर आकाश के गैंग के सहयोगी अमित उर्फ भूरा को तीन वर्ष और एक वर्ष की सजा करवाई गई है. अन्य आठ चिन्हित कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 40 करोड़ रुपए के मूल्य की सम्पत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण एवं अवैध कब्जे से अवमुक्त कराई गई है.