ETV Bharat / state

लखनऊ: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला शाही जुलूस, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस - muharram first procession was completed in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला जुलूस.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ: मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की. हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की. हर कोई इमाम हुसैन की याद में गम मनाता नजर आया. वहीं इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला जुलूस.

जुलूस का मुआयना करते नजर आए डीएम

  • जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किए गए थे.
  • एडीजी, एसएसपी सहित डीएम कौशलराज शर्मा ने जुलूस का मुआयना किया.
  • जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की गई.
  • बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जुलूस को देर रात सकुशल सम्पन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें: 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव

मोहर्रम को लेकर पुलिस -प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
-एस एन साबत, एडीजी

लखनऊ: मोहर्रम का पहला ऐतिहासिक आसिफी शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से निकाला गया. जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की. हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की. हर कोई इमाम हुसैन की याद में गम मनाता नजर आया. वहीं इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का पहला जुलूस.

जुलूस का मुआयना करते नजर आए डीएम

  • जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किए गए थे.
  • एडीजी, एसएसपी सहित डीएम कौशलराज शर्मा ने जुलूस का मुआयना किया.
  • जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की गई.
  • बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जुलूस को देर रात सकुशल सम्पन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें: 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव

मोहर्रम को लेकर पुलिस -प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
-एस एन साबत, एडीजी

Intro:पहली मोहर्रम को ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की और हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की। इस दौरान हर कोई काला लिबास पहने इमाम हुसैन की याद में गम मना रहा था।


Body:जुलूस से पूर्व इमामबाड़ा परिसर में हुई मजलिस में बताया गया कि हजरत इमाम हुसैन 28 रजब को मदीने से चल कर दो मोहर्रम को कर्बला पहुंचे थे, जहां यजीदी फौजों ने उन्हें तीन दिन भूखा-प्यासा शहीद कर दिया था। जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतिजाम किए गए थे। एडीजी और एसएसपी सहित जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा जुलूस का मोयना करते नज़र आये वहीं जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से निगरानी की गई। बड़े इमामबाड़े से शुरू हुए शाही ज़री के जुलूस को देर रात छोटे इमामबाड़े पर सकुशल सम्पन्न कराया गया जिसमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही और हर कोई इमाम हुसैन के गम में सोगवार माहौल के बीच उन्हें याद करता रहा।

बाइट- एस एच साबत, एडीजी ज़ोन लखनऊ

बाइट2- नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.