लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक ने तमाम राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है. विभिन्न पार्टियों से रूठे नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में आज मोहनलालगंज से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं, वार्ड संख्या 31 की जिला पंचायत सदस्य मालती रावत भी आप में शामिल हो गईं. वहीं इस मौके पर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए सीएम योगी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है, इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे नाराज हैं. यही कारण है कि पीएम अपनी सरकार के एक वरिष्ठ आईएएस को यूपी का उप मुख्यमंत्री बनवाने जा रहे हैं.
पार्टी के भीतर की लड़ाई अब सार्वजनिक
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के भीतर की लड़ाई अब सार्वजनिक होने लगी है. योगी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था जैसे सभी मुद्दों पर बुरी तरह फेल हो चुकी है. यहां श्मशान में दलाली खाने के कारण लेंटर के नीचे दबकर 25 लोगों की मौत हो जाती है. प्रभात मिश्रा जैसा फर्जी एनकाउंटर होता है तो एसपी की रंगदारी से परेशान होकर कारोबारी आत्महत्या कर लेता है. अस्पताल के लेबर रूम में बेड पर कुत्ते के बैठने का वीडियो वायरल होता है और इस बारे में बोलने वालों को जेल में ठूंस दिया जाता है. योगी सरकार की इस कुव्यवस्था से प्रधानमंत्री मोदी भी नाराज हैं, इसीलिए वरिष्ठ आईएएस एके शर्मा का इस्तीफा दिलाकर उन्हें एमएलसी का चुनाव लड़ाया जा रहा है.
पीएम के मन में सीएम के लिए नाराजगी
सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुए हैं. मासूम बच्चों के जूते-मोजे के पैसे खाए जा रहे हैं. लोग स्मार्ट मीटर से तंग आकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं. मुख्यमंत्री के गृह जनपद के 722 स्कूलों में बिजली नहीं है. इस सबके चलते कहीं न कहीं देश के प्रधानमंत्री के मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नाराजगी है. इसके चलते प्रधानमंत्री योगी सरकार में अपना नुमाइंदा भेज रहे हैं.