ETV Bharat / state

झारखंड के गिरिडीह से सांसद साक्षी महाराज को किया गया रवाना - सांसद साक्षी महाराज की खबरें

भाजपा के सांसद साक्षी महाराज को झारखंड के गिरिडीह से रवाना कर दिया गया. दरअसल 14 दिनों के लिए उन्हें क्वारंटाइन में रखने का निर्देश गिरिडीह जिला प्रशासन ने दिया था. इसी निर्देश को वापस लेते हुए 24 घंटे अंदर सांसद को वापस जाने की अनुमति दे दी गई.

etv bharat
सांसद साक्षी महाराज को किया गया रवाना.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:49 AM IST

गिरिडीह: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को उत्तर प्रदेश वापस जाने की इजाजत जिला प्रशासन ने दे दी है. इसके बाद रविवार दोपहर 1:50 में सांसद गिरिडीह से धनबाद के लिए रवाना हुए. धनबाद से निकलने से पूर्व सांसद साक्षी महाराज ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रुकने को बोला तो रुक गए, अब जाने बोला तो जा रहे हैं. उन्होंने इस पूरे घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित रहते हैं, जो नहीं होना चाहिए.

सांसद साक्षी महाराज को किया गया रवाना.

कराया गया कोरोना टेस्ट
साक्षी महाराज शनिवार को गिरिडीह स्थित शांति भवन आश्रम आए थे. यहां से वापसी के क्रम में उनके वाहन को पीरटांड़ थाना के पास सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने रोक दिया था. बाद में उन्हें क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और भाजपा ने जेएमएम पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा दिया.

ये भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

'राज्य की राजनीति गर्म रही'
यूपी के उन्नाव जिले से सांसद साक्षी महाराज के मामले को लेकर राज्य की राजनीति गर्म रही. इस बीच गिरीडीह जिला प्रशासन ने सांसद का कोरोना टेस्ट करवाया, जो निगेटिव निकला. टेस्ट के निगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें वापस जाने की इजाजत दे दी गई. इस मामले पर भाजपा नेता चुन्नुकांत ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में काफी संयमशील रही.

गिरिडीह: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को उत्तर प्रदेश वापस जाने की इजाजत जिला प्रशासन ने दे दी है. इसके बाद रविवार दोपहर 1:50 में सांसद गिरिडीह से धनबाद के लिए रवाना हुए. धनबाद से निकलने से पूर्व सांसद साक्षी महाराज ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रुकने को बोला तो रुक गए, अब जाने बोला तो जा रहे हैं. उन्होंने इस पूरे घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित रहते हैं, जो नहीं होना चाहिए.

सांसद साक्षी महाराज को किया गया रवाना.

कराया गया कोरोना टेस्ट
साक्षी महाराज शनिवार को गिरिडीह स्थित शांति भवन आश्रम आए थे. यहां से वापसी के क्रम में उनके वाहन को पीरटांड़ थाना के पास सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने रोक दिया था. बाद में उन्हें क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और भाजपा ने जेएमएम पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा दिया.

ये भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

'राज्य की राजनीति गर्म रही'
यूपी के उन्नाव जिले से सांसद साक्षी महाराज के मामले को लेकर राज्य की राजनीति गर्म रही. इस बीच गिरीडीह जिला प्रशासन ने सांसद का कोरोना टेस्ट करवाया, जो निगेटिव निकला. टेस्ट के निगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें वापस जाने की इजाजत दे दी गई. इस मामले पर भाजपा नेता चुन्नुकांत ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में काफी संयमशील रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.