लखनऊ: गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने ईटीवी भारत से बात की. रवि किशन ने कहा कि सबसे पहले देश के युवाओं को राष्ट्रहित के बारे में सोचना होगा. देश की मिट्टी और देश से जो प्रेम करता है, उसके आगे बढ़ने की उम्मीद होती है. रवि किशन ने कहा कि मैं सभी धर्म और सभी जाति के लोगों से अपील करता हूं कि वह सबसे पहले राष्ट्रहित के बारे में सोंचे. जब राष्ट्र का हित होगा, तो राष्ट्र में रहने वाले सभी लोगों को रोजगार सहित तमाम सुविधाओं के आयाम कायम होंगे.
देश में है रोजगार की कमी
सांसद रवि किशन ने कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ये समस्या देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. इसको लेकर सरकार चिंतित है. सरकार रोजगार देने के लिए तमाम प्रयास भी कर रही है, लेकिन युवाओं को भी खुद के लिए रोजगार के आयाम बनाने होंगे. जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उस अनुपात में रोजगार की कमी है. रवि किशन ने कहा कि हमको खुद ही रोजगारपरक क्षेत्रों की नींव रखनी पड़ेगी. भोजपुरी इंडस्ट्री से भी काफी लोगों को रोजगार मिले.
पहचान खो चुका है विपक्ष
बातचीत में रवि किशन ने कहा कि विपक्ष अब अपनी पहचान खो चुका है, क्योंकि अब विपक्ष हेडलाइन को उठाने लगा है. ऐसी पहचान को कायम रखने के लिए वह हेडलाइन उठाता है. उनकी तो बात ही छोड़िए क्योंकि उनका कोई नकाब कोई वजूद नहीं है. बीजेपी की बात करें, तो वह काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. विपक्ष सिर्फ आज देखता है और हमारी बीजेपी सरकार आने वाले 50 साल तक के बारे में सोचती है.