ETV Bharat / state

नशा मुक्त समाज आंदोलन में शामिल हुए सीएम, नवयुवकों को दिलाया नशा मुक्ति का संकल्प - नशा मुक्त समाज आंदोलन

राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त समाज को लेकर संकल्प कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान सीएम योगी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

कार्यक्रम में शामिल होते सीएम योगी.
कार्यक्रम में शामिल होते सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:24 PM IST

लखनऊ: गांधी भवन में सांसद कौशल किशोर के द्वारा नशा मुक्त समाज आंदोलन को लेकर पहला संकल्प कार्यक्रम किया. जिसमें युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए उन्हें संकल्प दिलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर दीप प्रज्वलन किया. इसके बाद 1000 नवयुवकों को भविष्य में कभी नशे का सेवन न करने का संकल्प दिलाया गया.

समाज को नशा मुक्त कराने का लिया संकल्प
बता दें कि मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के पुत्र आकाश की नशे के सेवन के कारण बीते दिनों मौत हो गई थी. तब से सांसद कौशल किशोर लगातार समाज को नशे से मुक्त कराने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह भले ही अपने बेटे को नशे से मुक्त नहीं कर पाए, लेकिन समाज में आने वाली नई पीढ़ी को नशे से मुक्त कराने के लिए संकल्प लेता हूं और उम्मीद करता हूं कि देश में अधिक से अधिक लोगों को भविष्य में नशा न करने का संदेश देता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें देखा जाता है कि नशे के सौदागर पहले युवकों को नशा करना सिखाते हैं. फिर वह लोग नशे की लत के करण गलत काम करने लगते हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

सीएम ने की आंदोलन की सराहना
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त समाज आंदोलन की सराहना की. सीएम ने कहा कि हमें समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए टोलियां बनाकर गली-मोहल्लों और वार्ड में जाकर नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता से आंदोलन जरूर कामयाबी हासिल करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त समाज आंदोलन समारोह में लोगों को यह संकल्प दिलाया कि वह अन्य लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही यह प्रण लें कि आप कभी भविष्य में नशे का सेवन नहीं करेगें, क्योंकि नशा आने वाली पीढ़ी के लिए गर्त में धकेलने का काम करता है. ईश्वर को साक्षी मानकर आप इस संकल्प के प्रति संकल्पबद्ध हों और अपने परिवार के साथ समाज से नशे के अभिशाप से बचाने का काम करें.

10 जनवरी को होगा दूसरा संकल्प समारोह
सांसद कौशल किशोर ने बताया कि इस संकल्प समारोह में इस बार 1000 लोगों को संकल्प दिलाया गया है. 10 जनवरी को दूसरा संकल्प समारोह किया जाएगा, जिसमें 2000 लोगों को नशा मुक्त समाज आंदोलन में संकल्प दिलाया जाएगा. सांसद ने कहा उम्मीद है कि नशा मुक्त समाज आंदोलन से आने वाले 1 साल में एक लाख से अधिक लोग नशे का सेवन न करने के प्रति संकल्प लेंगे.

लखनऊ: गांधी भवन में सांसद कौशल किशोर के द्वारा नशा मुक्त समाज आंदोलन को लेकर पहला संकल्प कार्यक्रम किया. जिसमें युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए उन्हें संकल्प दिलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर दीप प्रज्वलन किया. इसके बाद 1000 नवयुवकों को भविष्य में कभी नशे का सेवन न करने का संकल्प दिलाया गया.

समाज को नशा मुक्त कराने का लिया संकल्प
बता दें कि मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के पुत्र आकाश की नशे के सेवन के कारण बीते दिनों मौत हो गई थी. तब से सांसद कौशल किशोर लगातार समाज को नशे से मुक्त कराने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह भले ही अपने बेटे को नशे से मुक्त नहीं कर पाए, लेकिन समाज में आने वाली नई पीढ़ी को नशे से मुक्त कराने के लिए संकल्प लेता हूं और उम्मीद करता हूं कि देश में अधिक से अधिक लोगों को भविष्य में नशा न करने का संदेश देता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें देखा जाता है कि नशे के सौदागर पहले युवकों को नशा करना सिखाते हैं. फिर वह लोग नशे की लत के करण गलत काम करने लगते हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

सीएम ने की आंदोलन की सराहना
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त समाज आंदोलन की सराहना की. सीएम ने कहा कि हमें समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए टोलियां बनाकर गली-मोहल्लों और वार्ड में जाकर नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता से आंदोलन जरूर कामयाबी हासिल करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त समाज आंदोलन समारोह में लोगों को यह संकल्प दिलाया कि वह अन्य लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही यह प्रण लें कि आप कभी भविष्य में नशे का सेवन नहीं करेगें, क्योंकि नशा आने वाली पीढ़ी के लिए गर्त में धकेलने का काम करता है. ईश्वर को साक्षी मानकर आप इस संकल्प के प्रति संकल्पबद्ध हों और अपने परिवार के साथ समाज से नशे के अभिशाप से बचाने का काम करें.

10 जनवरी को होगा दूसरा संकल्प समारोह
सांसद कौशल किशोर ने बताया कि इस संकल्प समारोह में इस बार 1000 लोगों को संकल्प दिलाया गया है. 10 जनवरी को दूसरा संकल्प समारोह किया जाएगा, जिसमें 2000 लोगों को नशा मुक्त समाज आंदोलन में संकल्प दिलाया जाएगा. सांसद ने कहा उम्मीद है कि नशा मुक्त समाज आंदोलन से आने वाले 1 साल में एक लाख से अधिक लोग नशे का सेवन न करने के प्रति संकल्प लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.