लखनऊ: मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर लगातार करोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को सरोजिनी नगर तहसील कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया.
सांसद कौशल किशोर ने सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचकर वहां मौजूद 108 और 102 एंबुलेंस के ड्राइवर, हेल्पर और अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही बिस्किट, मास्क, सैनिटाइजर भी बांटे.
सफाई कर्मियों को खाद्यान्न सामग्री
उन्होंने सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में रुस्तम विहार, तपोवननगर कॉलोनी पहुंचकर समाजसेवी चंद्र प्रकाश जैन के घर के पास सफाई कर्मियों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल और 100 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी गमछा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट, मनोज सिंह चौहान सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे.
सांसद ने सरोजनीनगर तहसील परिसर में लेखपालों और कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी को मास्क, सैनिटाइजर दिया.