ETV Bharat / state

यूपीडा और बीडीएल के बीच 400 करोड़ रुपये के निवेश का MOU साइन - Uttar Pradesh news

यूपीडा और भारत डायनमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के बीच उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश के संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.

MOU साइन.
MOU साइन.
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:54 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर यूपीडा और भारत डायनमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के बीच उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश के संबंध में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया. इस अवसर पर यूपीडा की तरफ से यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी और भारत डायनमिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर (टेक्निकल) एनपी दिवाकर ने एमओयू का आदान-प्रदान किया.

इस एमओयू के तहत उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी. प्रथम चरण के तहत इस निर्माण इकाई की स्थापना 250 हेक्टेयर भूमि में 400 करोड़ रुपये के निवेश से झांसी में की जाएगी. बीडीएल रक्षा के क्षेत्र में पब्लिक सेक्टर कंपनी है. जिसके द्वारा आर्म्ड फोर्सेज के लिए मिसाइल और अण्डरवाॅटर हथियारों एवं एयरबाॅर्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है.

इस अवसर पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बीडीएल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उप्र डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना डिफेंस काॅरिडोर में पूंजी निवेश व अवस्थापना सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा. बीडीएल के सीएमडी काॅमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (रिटायर्ड) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए सरलीकृत नीतियां लागू की गई हैं.

उन्होंने कहा कि बीडीएल की निर्माण इकाई का संचालन वर्ष 2023 से प्रारंभ होगा और इसके माध्यम से क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे. बीडीएल की निर्माण इकाई की स्थापना के साथ-साथ एमएसएमई की सहायक इकाइयों की स्थापना को भी बढ़ावा मिलेगा.


इसे भी पढे़ं- योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द होगा पूरा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अगस्त में राफेल-सुखोई उतारने की तैयारी

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर यूपीडा और भारत डायनमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के बीच उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश के संबंध में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया. इस अवसर पर यूपीडा की तरफ से यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी और भारत डायनमिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर (टेक्निकल) एनपी दिवाकर ने एमओयू का आदान-प्रदान किया.

इस एमओयू के तहत उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी. प्रथम चरण के तहत इस निर्माण इकाई की स्थापना 250 हेक्टेयर भूमि में 400 करोड़ रुपये के निवेश से झांसी में की जाएगी. बीडीएल रक्षा के क्षेत्र में पब्लिक सेक्टर कंपनी है. जिसके द्वारा आर्म्ड फोर्सेज के लिए मिसाइल और अण्डरवाॅटर हथियारों एवं एयरबाॅर्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है.

इस अवसर पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बीडीएल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उप्र डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना डिफेंस काॅरिडोर में पूंजी निवेश व अवस्थापना सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा. बीडीएल के सीएमडी काॅमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (रिटायर्ड) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए सरलीकृत नीतियां लागू की गई हैं.

उन्होंने कहा कि बीडीएल की निर्माण इकाई का संचालन वर्ष 2023 से प्रारंभ होगा और इसके माध्यम से क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे. बीडीएल की निर्माण इकाई की स्थापना के साथ-साथ एमएसएमई की सहायक इकाइयों की स्थापना को भी बढ़ावा मिलेगा.


इसे भी पढे़ं- योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द होगा पूरा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अगस्त में राफेल-सुखोई उतारने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.