ETV Bharat / state

सड़क हादसे में गई थी इकलौते बेटे की जान, दिल में आज भी उठती है जाने की टीस - up lucknow

इकलौते बेटे को सड़क एक्सिडेंट में खो चुकी मां का दर्द आज भी उसकी सूनी ऑखों से छलकता रहता है. हादसे को हुए लगभग पांच साल बीत चुके हैं. मगर उस दिल दहला देने वाले खौफनाक मंजर को वो भूल नहीं पा रही.

मां ने दिल में बसा रखीं हैं बेटे की यादें.
अपने बेटे की यादों को अपने दिल में बसा रखा है.
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 5:41 PM IST

लखनऊ: बेटे की यादों को अपने दिल में सजों कर रखा है जया श्रीवास्तव ने. आज भले उनका बेटा उनके साथ न हो मगर उसकी यादों को उनके परिवार ने दिल में सहेज रखा है. उसके जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के साथ केक काटती हैं, उसके पसंद की चीजे बना कर सबको खिलाती हैं. मगर इकलौते बेटे का यूं सड़क हादसे में जाना उनके दिल में टीस बना हुआ है, आज भी खौफनाक मंजर को वो भूल नहीं पा रही.

दरअसल, बात साल 2016 की है, जब जया श्रीवास्तव अपने पति जिला जज किशोर कुमार श्रीवास्तव, बड़ी बेटी स्निग्धा और एकलौते 17 साल के बेटे अमूल के साथ शादी पार्टी से वापस रांची अपने घर वापस जा रही थी. तभी अचानक रांची से पहुंचने से पहले लगभग 30 किलोमीटर दूर ट्रक और उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसने सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. चारों तरफ अंधेरी रात के घनघोर सन्नाटे के बीच चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग और पुलिस की मदद से उनको हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मां ने दिल में बसा रखीं हैं बेटे की यादें.





नौजवान बेटे के खो जाने के दर्द से कहार रही मां ने बताया कि उसके बेटे की मौत की खबर उसको 7 दिन बाद छोटी बेटी यामिनी से पता चली. जब उसने बताया कि मां पिछले दिनों से जैसा आप सोच रही थी वो बिल्कुल सही है. भैया अमूल की मौत हादसे के समय ही हो गई थी. बेटी की बात सुनकर मां बिल्कुल सुन पड़ गई. उस अभागिन मां ने बताया कि जिस बेटे को उसने महीनों अपने गर्भ में रखा, हर साल हफ्तों पहले जिसके जन्मदिन की तैयारियों में जुट जाती थी उस को देखना उसे आखिरी समय नसीब ही नही हुआ.



यह भी पढ़ें- चार लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, फोरेंसिक टीम मौके पर ढूंढ रही सुराग



बेटी के खो जाने का दर्द दिल में समेटे जया श्रीवास्तव ने बताया कि वो दुनिया की सबसे अभागिन मां है. जब घर पर बेटे का शव लाया गया और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी उस वक्त उसके मुंह में निवाले के टुकड़े खिलाए जा रहे थे.

निराश्रित बच्चों संग मनाती है बेटे का जन्मदिन

करीब पांच साल पहले बेटे को सड़क हादसे में खो चुके परिवार ने आज भी अपने बेटे की यादों को अपने दिल में बसा रखा है. अमूल की मां अपने बेटे की यादों को तरोताजा रख बनाए रखने के लिए हर साल उसके जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के लोगों के साथ के अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर अपने बेटे का जन्मदिन मनाती है. मां ने बताया कि खाने में उनके बेटे को जो भी चीजें पसंद थी वह जन्मदिन के अवसर पर वही सब बनवा कर अनाथ बच्चों के साथ खाना खाती है. पति किशोर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह हर साल लीलावती मुंशी निराश्रित बालग्रह मोती नगर में 10 साल के बच्चों के साथ अपने बेटे अमोल का जन्मदिन मनाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बेटे की यादों को अपने दिल में सजों कर रखा है जया श्रीवास्तव ने. आज भले उनका बेटा उनके साथ न हो मगर उसकी यादों को उनके परिवार ने दिल में सहेज रखा है. उसके जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के साथ केक काटती हैं, उसके पसंद की चीजे बना कर सबको खिलाती हैं. मगर इकलौते बेटे का यूं सड़क हादसे में जाना उनके दिल में टीस बना हुआ है, आज भी खौफनाक मंजर को वो भूल नहीं पा रही.

दरअसल, बात साल 2016 की है, जब जया श्रीवास्तव अपने पति जिला जज किशोर कुमार श्रीवास्तव, बड़ी बेटी स्निग्धा और एकलौते 17 साल के बेटे अमूल के साथ शादी पार्टी से वापस रांची अपने घर वापस जा रही थी. तभी अचानक रांची से पहुंचने से पहले लगभग 30 किलोमीटर दूर ट्रक और उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसने सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. चारों तरफ अंधेरी रात के घनघोर सन्नाटे के बीच चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग और पुलिस की मदद से उनको हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मां ने दिल में बसा रखीं हैं बेटे की यादें.





नौजवान बेटे के खो जाने के दर्द से कहार रही मां ने बताया कि उसके बेटे की मौत की खबर उसको 7 दिन बाद छोटी बेटी यामिनी से पता चली. जब उसने बताया कि मां पिछले दिनों से जैसा आप सोच रही थी वो बिल्कुल सही है. भैया अमूल की मौत हादसे के समय ही हो गई थी. बेटी की बात सुनकर मां बिल्कुल सुन पड़ गई. उस अभागिन मां ने बताया कि जिस बेटे को उसने महीनों अपने गर्भ में रखा, हर साल हफ्तों पहले जिसके जन्मदिन की तैयारियों में जुट जाती थी उस को देखना उसे आखिरी समय नसीब ही नही हुआ.



यह भी पढ़ें- चार लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, फोरेंसिक टीम मौके पर ढूंढ रही सुराग



बेटी के खो जाने का दर्द दिल में समेटे जया श्रीवास्तव ने बताया कि वो दुनिया की सबसे अभागिन मां है. जब घर पर बेटे का शव लाया गया और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी उस वक्त उसके मुंह में निवाले के टुकड़े खिलाए जा रहे थे.

निराश्रित बच्चों संग मनाती है बेटे का जन्मदिन

करीब पांच साल पहले बेटे को सड़क हादसे में खो चुके परिवार ने आज भी अपने बेटे की यादों को अपने दिल में बसा रखा है. अमूल की मां अपने बेटे की यादों को तरोताजा रख बनाए रखने के लिए हर साल उसके जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के लोगों के साथ के अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर अपने बेटे का जन्मदिन मनाती है. मां ने बताया कि खाने में उनके बेटे को जो भी चीजें पसंद थी वह जन्मदिन के अवसर पर वही सब बनवा कर अनाथ बच्चों के साथ खाना खाती है. पति किशोर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह हर साल लीलावती मुंशी निराश्रित बालग्रह मोती नगर में 10 साल के बच्चों के साथ अपने बेटे अमोल का जन्मदिन मनाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.