ETV Bharat / state

नक्शा और लैंड-यूज के आधार पर हुई कार्रवाई तो आधा लखनऊ हो जाएगा ध्वस्त

लेवाना होटल अग्निकांड (Hotel Levana Fire Case) के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है. लेकिन, नक्शे और लैंड-यूज के आधार पर अगर कार्रवाई की गई तो इसमें करीब आधा लखनऊ ध्वस्त हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लखनऊ का आधा आवासीय इलाका कॉमर्शियल बिल्डिंगों में तब्दील हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:08 PM IST

लखनऊ: नक्शा और लैंड-यूज के आधार पर अगर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ ऑपरेशन हो तो करीब आधा लखनऊ ध्वस्त हो जाएगा. इस वक्त लखनऊ में अधिकांश आवासीय क्षेत्र कॉमर्शियल बिल्डिंगों में तब्दील हो चुका है. न ही नक्शा पास होता है और न ही एलडीए से किसी तरह की एनओसी ली जाती है. इस तरह राजधानी की सूरत बिगड़ चुकी है. बिल्डर्स और अभियंताओं के गठजोड़ ने लखनऊ के नगर नियोजन का बुरा हाल कर दिया है. इसकी वजह लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana Fire Case) जैसी घटनाएं होती हैं.

राजधानी में अवैध निर्माणों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. लखनऊ में करीब 5,000 अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन कोर्ट में केस चल रहे हैं. अधिकांश पर ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana Fire Case) के बाद शहर भर के अवैध निर्माणों और घोटालों की जांच हो रही है. जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसमें कम से कम 70 फीसदी निर्माण अवैध पाए जा रहे हैं, जिनमें नक्शा नहीं पास है. अगर नक्शा पास भी है तो लैंड-यूज उसके विपरीत निर्माण किया गया है.

इंदिरा नगर से लेकर चारबाग तक, गोमती नगर से निराला नगर तक, कानपुर रोड से शारदा नगर तक, चौक से अमीनाबाद तक, सीतापुर रोड से बख्शी का तालाब तक, चिनहट से फैजाबाद रोड के आखिर तक और कपूरथला से कुर्सी रोड तक कोई ऐसा इलाका नहीं है जो अछूता रह गया है. जहां आवासीय में कॉमर्शियल निर्माण न किया गया हो. सारे मुख्य मार्ग आवासीय से कॉमर्शियल में तब्दील हो चुके हैं. उसका नतीजा यह है कि आज लखनऊ का नगर नियोजन पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, जिसमें ध्वस्तीकरण और सीलिंग कर पाना नामुमकिन हो चुका है.

यह भी पढ़ें- लेवाना होटल अग्निकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, एलडीए से मांगा जवाब

इस बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण लखनऊ में छोड़ा नहीं जाएगा. हर ओर सर्वे के साथ सील करने ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अवैध निर्माणों को रोकने के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- होटल लेवाना अग्निकांड के मालिक बोले- मुझे गलत फंसाया गया, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

लखनऊ: नक्शा और लैंड-यूज के आधार पर अगर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ ऑपरेशन हो तो करीब आधा लखनऊ ध्वस्त हो जाएगा. इस वक्त लखनऊ में अधिकांश आवासीय क्षेत्र कॉमर्शियल बिल्डिंगों में तब्दील हो चुका है. न ही नक्शा पास होता है और न ही एलडीए से किसी तरह की एनओसी ली जाती है. इस तरह राजधानी की सूरत बिगड़ चुकी है. बिल्डर्स और अभियंताओं के गठजोड़ ने लखनऊ के नगर नियोजन का बुरा हाल कर दिया है. इसकी वजह लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana Fire Case) जैसी घटनाएं होती हैं.

राजधानी में अवैध निर्माणों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. लखनऊ में करीब 5,000 अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन कोर्ट में केस चल रहे हैं. अधिकांश पर ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana Fire Case) के बाद शहर भर के अवैध निर्माणों और घोटालों की जांच हो रही है. जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसमें कम से कम 70 फीसदी निर्माण अवैध पाए जा रहे हैं, जिनमें नक्शा नहीं पास है. अगर नक्शा पास भी है तो लैंड-यूज उसके विपरीत निर्माण किया गया है.

इंदिरा नगर से लेकर चारबाग तक, गोमती नगर से निराला नगर तक, कानपुर रोड से शारदा नगर तक, चौक से अमीनाबाद तक, सीतापुर रोड से बख्शी का तालाब तक, चिनहट से फैजाबाद रोड के आखिर तक और कपूरथला से कुर्सी रोड तक कोई ऐसा इलाका नहीं है जो अछूता रह गया है. जहां आवासीय में कॉमर्शियल निर्माण न किया गया हो. सारे मुख्य मार्ग आवासीय से कॉमर्शियल में तब्दील हो चुके हैं. उसका नतीजा यह है कि आज लखनऊ का नगर नियोजन पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, जिसमें ध्वस्तीकरण और सीलिंग कर पाना नामुमकिन हो चुका है.

यह भी पढ़ें- लेवाना होटल अग्निकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, एलडीए से मांगा जवाब

इस बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण लखनऊ में छोड़ा नहीं जाएगा. हर ओर सर्वे के साथ सील करने ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अवैध निर्माणों को रोकने के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- होटल लेवाना अग्निकांड के मालिक बोले- मुझे गलत फंसाया गया, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.