लखनऊ: यूपी की राजनीति में विशेष हनक रखने वाले आजम खान के सितारे गर्दिश में हैं. सरकार में रहते जो नेता आईएएस और आईपीएस अधिकारी तक को आंखें तरेर देता था...आज उसी के घर पर... एक नहीं...दो नहीं...पूरे 27 नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. 80 से ज्यादा मुकदमों में नामजद आजम खान एक बार फिर यूपी की सियासत में सुर्खियां बटोर रहे हैं.
जिस नेता का एक बयान कभी देश भर में चर्चा और राजनीतिक बयानबाजी की वजह बन जाती थी.. आज वह पुलिस की लिस्ट में वांटेड बन चुका है. एक तरफ जहां यूपी के कई जिले भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं सपा सांसद आजम खान पर इस समय मुकदमों की बाढ़ सी आ गई है. मुकदमों की इस बाढ़ में न सिर्फ आजम बल्कि उनका पूरा परिवार गोता लगा रहा है..इसमें उनकी बहन, बेटा और दिवंगत मां भी शामिल हैं.
पढ़ें- रामपुर: आजम खान को हाई कोर्ट से मिली राहत, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न
घर के बाहर चस्पा किए गए नोटिस में जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित 30 मुकदमे हैं...इसमें उनकी सांसद पत्नी...विधायक बेटे...का नाम दर्ज है...पुलिस का कहना है कि घर पर कोई नहीं मिला इसलिए नोटिस गेट पर चस्पा कर दिए गए...
कुछ दिन पहले छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जहां आजम की बहन को घर से गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं सांसद पत्नी विधायक बेटे और खुद आजम खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. यूपी पुलिस की लिस्ट में भू-माफिया घोषित हो चुके सांसद आजम खां पर लोगों को धमकी देने, अवैध कब्जा करने...डकैती करने और बेटे के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जैसे न जाने कितने मामले दर्ज हुए ..जिसने उन्हें रामपुर छोड़ने को मजबूर कर दिया.
बिजली चोरी, भैंस चोरी, किताब चोरी, बकरी चोरी यहीं नहीं रामपुर जेल की फांसी घर की जमीन कब्जाने तक के आरोप लगे.फांसी घर की जमीन कब्जाने को लेकर आजम खान के बेटे. बहन और उनकी स्वर्गीय मां सहित 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम खां को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक
जमीनें कब्जाने, किताब चोरी के 29 मामले दर्ज होने के बाद और कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद सांसद आजम खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुलिस ने आजम खान के खिलाफ अब डकैती के चार मुकदमे भी दर्ज कर लिए हैं. आजम खान पर महिला की गैर इरादतन हत्या का भी आरोप है.
उनके भाई और बेटे पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा किया गया है और इसमें भी आजम खां का नाम है. इन मामलों में उनके खिलाफ संगीन धाराएं लगी हैं. जमीन कब्जाने के 28 और किताब चोरी के एक मामले में अदालत ने आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है.