ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: आज मिले 8 हजार से ज्यादा नए मरीज, संक्रमण दर चार फीसद पार - यूपी में कोरोना

यूपी में कोरोना की संक्रमण दर (corona infection rate) लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में दिसम्बर में जहां 0.01 दैनिक संक्रमण दर थी जो कि अब बढ़कर 4.14 फीसदी हो गई है. सोमवार को प्रदेश भर में 8 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले. इस काल में चार लोगों की वायरस ने जान ले ली.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 2 लाख 1 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट (corona test in up) किए गए. इसमें 8,334 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 335 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि दफ्तरों में 50 फीसद स्टाफ के साथ कार्य करने का सुझाव दिया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि पर यात्रियों में कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें संस्थान में आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं.


अब तक 107 ओमिक्रोन के मरीज

17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. वे महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 107 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं, निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.


राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 33946 हो गई है.इनमें से होम आइसोलेशन में 33,563 मरीज हैं. सिर्फ 401 मरीज भर्ती हैं. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.84 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 4.14 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.


ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

98.2 फीसद से 97.6 पर आया रिकवरी रेट

30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 33,946 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं, 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 2 लाख 1 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट (corona test in up) किए गए. इसमें 8,334 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 335 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि दफ्तरों में 50 फीसद स्टाफ के साथ कार्य करने का सुझाव दिया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि पर यात्रियों में कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें संस्थान में आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं.


अब तक 107 ओमिक्रोन के मरीज

17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. वे महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 107 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं, निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.


राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 33946 हो गई है.इनमें से होम आइसोलेशन में 33,563 मरीज हैं. सिर्फ 401 मरीज भर्ती हैं. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.84 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 4.14 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.


ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

98.2 फीसद से 97.6 पर आया रिकवरी रेट

30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 33,946 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं, 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.