लखनऊ: राज्य में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब राजधानी समेत 68 जनपदों में संक्रमण पहुंच गया है. इनमें 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मरीज पाए गए, वहीं 4 की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1,40,031 लोगों के सैम्पल जुटाए गए. इसमें से 1061 मरीज कोरोना की चपेट में थे. इसमें चार मरीजों की मौत भी हो गई. कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर होली में यूपी में अलर्ट है. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर एंटीजेन टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं बाजार, माल, मिठाई दुकान आदि भीड़भाड़ वाले स्थान पर फोकस टेस्टिंग जारी है. इसके अलावा आशा-एएनएम बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर जाकर ब्योरा भी जुटा रही हैं.
लखनऊ के एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोविड कंट्रोल रूम से बाहर से आने वाले लोगों के नम्बर पर कॉल कर 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी. बता दें कि यहां मरीजों की रिकवरी रेट घट गई है. वर्तमान में 6615 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वहीं 255 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है. राजधानी में 900 के करीब कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं.
मार्च में राज्य में कब-कितने केस
1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च को 442, 21 मार्च को 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च को 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई.
लखनऊ में 273 मरीज, 3 की मौत
राजधानी में 24 घंटे बाद कोरोना के प्रकोप में कुछ कमी आई है. मरीजों की संख्या 300 से कम हो गई है. शनिवार को 273 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा इंदिरानगर में 25 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं और मौत का ग्राफ भी बढ़ गया. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक पत्रकार का भी निधन हो गया.
यहां मिले मरीज
इंदिरा नगर में 25 मरीज, गोमती नगर में 15, मानक नगर में 10, आलमबाग में 8, सुशांत गोल्फ सिटी में 10, महानगर में 14, हजरतगंज में 20, अलीगंज में 10, तालकटोरा में 8 आशियाना में 8, चौक में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
बढ़ी जांच की समयावधि
शहर के कोविड अस्पतालों में कोरोना जांच की समयावधि बढ़ा दी गई है. जहां पहले 10:30 पर कोरोना जांच शुरू हो जाती थी वहीं अब इसकी जांच 11 बजे से शुरू होगी. जांचें हमेशा की तरह दो शिफ्ट में होगी. एक सुबह और दूसरी दोपहर में.