लखनऊ: यूपी विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. इस बार विधानसभा सत्र एकदम अलग होगा. विधानसभा सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. विधायक सदन में मास्क और दो गज की दूरी के साथ बैठेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ विधानसभा का सत्र चलेगा. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग के प्रयोग पर विचार किया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने सदस्यों को आवश्यक निर्देश देने, कोरोना के दौरान विधानसभा सत्र की अवधि के समय संचालन के साथ-साथ सदन के वातानुकूलन एवं अन्य विद्युत संबंधी यंत्रों के विषय में सावधानी पर विचार किया गया है. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विधानमंडल दल के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी विमर्श किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री ने सदन का दौरा किया. अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने बैठक एवं अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को सूक्ष्म बिंदुओं पर भी निर्देश दिए. यह हिदायत दी गई कि कोरोना से संबंधित सभी सावधानी एवं प्रोटोकॉल को सुनिश्चित कराए जाने की समस्त व्यवस्था की जाए.