ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक, भेजी गई वन विभाग को चिट्ठी - up news

लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों ने उत्पात मचा रखा है, जिससे रोज सफर करने वाले यात्री परेशान हैं. बंदर यात्रियों का सामान तक छिना लेते हैं. इस संबन्घ में मेट्रो के अधिकारियों ने वन विभाग को इस घटना से अवगत करा दिया है.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 4:40 PM IST


लखनऊ: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बंदर बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. बंदरों से यात्री ही परेशान नहीं हैं, बल्कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हो चुके हैं. आए दिन मेट्रो स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों का सामान तक बंदर उठा ले जाते हैं. बंदरों के उत्पात से परेशान लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने अब वन विभाग को चिट्ठी लिखकर बंदरों को पकड़ने की सिफारिश की है. अधिकारी बताते हैं कि जल्द ही वन विभाग की टीम मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों को पकड़ने के लिए आयेगी.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने मचाया उत्पात.
लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों ने मचाया उत्पात
  • अभी हाल ही में एक बंदर ने दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर रखे सेफ्टी कोन को मेट्रो ट्रैक पर गिरा दिया था, जिससे मेट्रो रेल में इमरजेंसी ब्रेक लग गई.
  • ब्रेक लगने से कई यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े और चोटिल हो गए.
  • अपलाइन से आ रही मेट्रो के इस सेफ्टी कोन से टकराने पर ही सेंसर के चलते इमरजेंसी ब्रेक लग गया था.
  • सूचना पर एलएमआरसी के इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.
  • अधिकारियों ने यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकलवाया.
  • जांच में मेट्रो में आई खराबी के बाद उसे वापस डिपो में भेजना पड़ गया था. हादसे के चलते आधे घंटे तक मेट्रो का संचालन पूरी तरह बाधित रहा.
  • यात्री हर रोज बन्दरों के आतंक से परेशान होते हैं.
  • जब वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने आयेगी तभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को राहत मिलेगी.





बंदर काफी परेशान कर रहे हैं। यात्रियों को दिक्कत हो रही है। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है। वन विभाग की टीम ही बंदरों को पकड़ेगी। चार से पांच स्टेशनों पर काफी बंदर हैं। आलमबाग, दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन मुख्य हैं।
पुष्पा बेलानी, जनसंपर्क अधिकारी, एलएमआरसी


लखनऊ: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बंदर बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. बंदरों से यात्री ही परेशान नहीं हैं, बल्कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हो चुके हैं. आए दिन मेट्रो स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों का सामान तक बंदर उठा ले जाते हैं. बंदरों के उत्पात से परेशान लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने अब वन विभाग को चिट्ठी लिखकर बंदरों को पकड़ने की सिफारिश की है. अधिकारी बताते हैं कि जल्द ही वन विभाग की टीम मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों को पकड़ने के लिए आयेगी.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने मचाया उत्पात.
लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों ने मचाया उत्पात
  • अभी हाल ही में एक बंदर ने दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर रखे सेफ्टी कोन को मेट्रो ट्रैक पर गिरा दिया था, जिससे मेट्रो रेल में इमरजेंसी ब्रेक लग गई.
  • ब्रेक लगने से कई यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े और चोटिल हो गए.
  • अपलाइन से आ रही मेट्रो के इस सेफ्टी कोन से टकराने पर ही सेंसर के चलते इमरजेंसी ब्रेक लग गया था.
  • सूचना पर एलएमआरसी के इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.
  • अधिकारियों ने यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकलवाया.
  • जांच में मेट्रो में आई खराबी के बाद उसे वापस डिपो में भेजना पड़ गया था. हादसे के चलते आधे घंटे तक मेट्रो का संचालन पूरी तरह बाधित रहा.
  • यात्री हर रोज बन्दरों के आतंक से परेशान होते हैं.
  • जब वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने आयेगी तभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को राहत मिलेगी.





बंदर काफी परेशान कर रहे हैं। यात्रियों को दिक्कत हो रही है। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है। वन विभाग की टीम ही बंदरों को पकड़ेगी। चार से पांच स्टेशनों पर काफी बंदर हैं। आलमबाग, दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन मुख्य हैं।
पुष्पा बेलानी, जनसंपर्क अधिकारी, एलएमआरसी

Intro:मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक, बंदर पकड़ने को अधिकारियों ने लिखी वन विभाग को चिट्ठी

लखनऊ। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बंदर बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। बंदरों से यात्री ही परेशान नहीं हैं, बल्कि मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी आजिज आ चुके हैं। आए दिन मेट्रो स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों का सामान तक बंदर उठा ले जाते हैं। बंदरों के तांडव से परेशान मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों ने अब वन विभाग को चिट्ठी लिखकर बंदरों को पकड़ने की गुजारिश की है। अधिकारी बताते हैं कि जल्द ही वन विभाग की टीम मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों को पकड़ने के लिए उतरेगी।




Body:अभी हाल ही में एक बंदर ने दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर रखे सेफ्टी कोन को मेट्रो ट्रैक पर गिरा दिया था, जिससे मेट्रो में इमरजेंसी ब्रेक लग गई। ब्रेक लगने से कई यात्री एक दूसरे के ऊपर जा गिरे और चोटिल हो गए। अपलाइन से आ रही मेट्रो के इस सेफ्टी कोन से टकराने पर ही सेंसर के चलते इमरजेंसी ब्रेक लग गया था। सूचना पर एलएमआरसी के इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। अधिकारियों ने यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकलवाया। जांच में मेट्रो में आई खराबी के बाद उसे वापस डिपो तक भेजना पड़ गया था। हादसे के चलते आधे घंटे तक मेट्रो का संचालन तक बाधित हुआ था। तमान यात्री हर रोज बन्दरों के आतंक से परेशान हैं। अब जब वन विभाग की टीम बंदर पकड़ेगी, तभी जाकर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को राहत मिलेगी।


Conclusion:बाइट: पुष्पा बेलानी, जनसंपर्क अधिकारी, एलएमआरसी

बंदर काफी परेशान कर रहे हैं। यात्रियों को दिक्कत हो रही है। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है। वन विभाग की टीम ही बंदरों को पकड़ेगी। चार से पांच स्टेशनों पर काफी बंदर हैं। आलमबाग, दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन मुख्य हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.