लखनऊ : पिछले वर्ष मार्च 2018 में ठाकुरगंज निवासी एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद उसकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर थी. पिछले 1 साल में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने उसका इलाज कर उसे दोबारा नए सिरे से जिंदगी जीने का अवसर दिया है. इसे लेकर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील से खास बातचीत की.
डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया कि पिछले वर्ष 3 मार्च 2018 को 3 वर्षीय बच्ची को दुष्कर्म के बाद अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि जब बच्चे को यहां लाया गया था. उस घटना के कारण बच्ची के इंटर्नल पार्ट्स में इंजरी हो गई थी. इसके कारण बच्ची को बचा पाना मुश्किल हो रहा था. तब डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए एक विशेष प्रकार की सर्जरी की.
मार्च 2018 से 2019 के बीच में उसकी तीन बार सर्जरी की गई. इन सर्जरीज के बाद अब वह स्वस्थ है और भविष्य में सामान्य जीवन जीने में सक्षम है. डॉ. कुरील ने बताया कि एक साल में हुई सर्जरी के बाद शारीरिक के साथ ही बच्ची का मानसिक विकास भी हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची का पूरा इलाज केजीएमयू की ओर से किया गया है और यह निःशुल्क है. बच्ची के ठीक होने पर केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने भी बच्ची से मुलाकात की.