ETV Bharat / state

लखनऊ: एक साल में तीन सर्जरी के बाद सामान्य हुई पीड़िता की स्थिति - lucknow news

पिछले साल दरिंदगी की शिकार एक मासूम बच्ची के जख्मों को भरने में डॉक्टरों को पूरे साल भर लग गये. हालांकि अब पीड़ित बच्ची अब आगे नॉर्मल लाइफ जी सकेगी. डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया कि बच्ची को पिछले एक साल के दौरान तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा.

अब वह जी सकेगी सामान्य जीवन
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 11:54 PM IST

लखनऊ : पिछले वर्ष मार्च 2018 में ठाकुरगंज निवासी एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद उसकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर थी. पिछले 1 साल में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने उसका इलाज कर उसे दोबारा नए सिरे से जिंदगी जीने का अवसर दिया है. इसे लेकर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील से खास बातचीत की.

अब वह जी सकेगी सामान्य जीवन

डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया कि पिछले वर्ष 3 मार्च 2018 को 3 वर्षीय बच्ची को दुष्कर्म के बाद अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि जब बच्चे को यहां लाया गया था. उस घटना के कारण बच्ची के इंटर्नल पार्ट्स में इंजरी हो गई थी. इसके कारण बच्ची को बचा पाना मुश्किल हो रहा था. तब डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए एक विशेष प्रकार की सर्जरी की.

मार्च 2018 से 2019 के बीच में उसकी तीन बार सर्जरी की गई. इन सर्जरीज के बाद अब वह स्वस्थ है और भविष्य में सामान्य जीवन जीने में सक्षम है. डॉ. कुरील ने बताया कि एक साल में हुई सर्जरी के बाद शारीरिक के साथ ही बच्ची का मानसिक विकास भी हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची का पूरा इलाज केजीएमयू की ओर से किया गया है और यह निःशुल्क है. बच्ची के ठीक होने पर केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने भी बच्ची से मुलाकात की.

लखनऊ : पिछले वर्ष मार्च 2018 में ठाकुरगंज निवासी एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद उसकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर थी. पिछले 1 साल में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने उसका इलाज कर उसे दोबारा नए सिरे से जिंदगी जीने का अवसर दिया है. इसे लेकर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील से खास बातचीत की.

अब वह जी सकेगी सामान्य जीवन

डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया कि पिछले वर्ष 3 मार्च 2018 को 3 वर्षीय बच्ची को दुष्कर्म के बाद अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि जब बच्चे को यहां लाया गया था. उस घटना के कारण बच्ची के इंटर्नल पार्ट्स में इंजरी हो गई थी. इसके कारण बच्ची को बचा पाना मुश्किल हो रहा था. तब डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए एक विशेष प्रकार की सर्जरी की.

मार्च 2018 से 2019 के बीच में उसकी तीन बार सर्जरी की गई. इन सर्जरीज के बाद अब वह स्वस्थ है और भविष्य में सामान्य जीवन जीने में सक्षम है. डॉ. कुरील ने बताया कि एक साल में हुई सर्जरी के बाद शारीरिक के साथ ही बच्ची का मानसिक विकास भी हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची का पूरा इलाज केजीएमयू की ओर से किया गया है और यह निःशुल्क है. बच्ची के ठीक होने पर केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने भी बच्ची से मुलाकात की.

Intro:लखनऊ। पिछले वर्ष मार्च 2018 में ठाकुरगंज निवासी एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था जिसके बाद उसकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर थी। पिछले 1 वर्षों में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने उसका इलाज कर उसे दोबारा जिंदगी नई नजरिए से जीने का अवसर दिया है। यह सर्जरी एक विशेष तरीके से की गई थी और उसके 1 वर्षों में बच्ची अब काफी बेहतर है। इस बारे में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएन कुरील से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की।


Body:वीओ1
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया कि पिछले वर्ष 3 मार्च 2018 को 3 वर्षीय बच्ची को दुष्कर्म के बाद अस्पताल लाया गया था। बच्ची को पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग लाया गया था। उन्होंने बताया कि जब बच्चे को यहां लाया गया था तो बच्ची की योनि और गुदा द्वार का रास्ता एक हो गया था जिसकी वजह से उसे काफी रक्तस्राव हो रहा था और शौच पर भी नियंत्रण नहीं था। उसके बाद एक तकनीक द्वारा की सर्जरी की गई। मार्च 2018 से 2019 में उसकी तीन बार में उसकी सर्जरी की गई। पिछले 1 साल में हुई सर्जरी के बाद अब वह प्राकृतिक अवस्था में है और भविष्य में सामान्य जीवन जीने में सक्षम है। कुरील ने बताया कि 1 वर्षों में हुई सर्जरी के बाद शारीरिक के साथ ही साथ बच्चे का मानसिक विकास भी हुआ है और वह मानसिक रूप से भी बेहतर हुई है। डॉक्टर कुरील ने यह भी बताया कि बच्चे का पूरा इलाज केजीएमयू द्वारा किया गया है और यह निशुल्क है। बच्ची के ठीक होने पर केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने भी बच्ची से मुलाकात की। बच्ची की अवस्था और सर्जरी के बारे में डॉक्टर कुरील से ईटीवी भारत संवाददाता खास बातचीत की।


Conclusion:रेप पीड़ित बच्ची थी शारीरिक अवस्था के साथ उसकी मानसिक अवस्था को भी सामान्य रूप में लेकर आना वाकई काबिले तारीफ है और इसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक विभाग ने सराहनीय काम किया है।

बाइट- डॉ एस एन कुरील, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक सर्जरी, केजीएमयू

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.