लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अमेठी से आई दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने की घटना पर अमेठी के प्रभारी मंत्री और सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने बयान जारी किया है. मोहसिन रजा ने कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिसे इतिहादुल मुस्लिईमीन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस और AIMIM पर ओछी राजीनीति करते हुए महिलाओं को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
'निचले स्तर की राजनीति नहीं करती बीजेपी'
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुनवाई नहीं होने के चलते अमेठी की शफिया और गुड़िया द्वारा आत्मदाह मामले पर बोलते हुए कहा कि अमेठी के शुक्ल बाजार थाना के अंतर्गत एक नाली का विवाद था. इसमें महिला द्वारा शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच चल रही थी, लेकिन कांग्रेस और AIMIM जैसे छोटे दलों ने इस छोटे से विवाद में ओछी राजनीति के चलते महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया. मंत्री ने कहा कि ये सियासी पार्टियां देश के विकास के लिए कुछ नहीं करना चाहती और अपने निजी स्वार्थ और ओछी राजनीति के लिए लोगों की बलि देना जानते हैं. मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्होंने महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया है. मोहसिन रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी निचले स्तर की राजनीति नहीं करती है और न ही इसमें विश्वास रखती है.