लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने वाली सपा-बसपा के बीच तल्खियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. यूपी की 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा के बागी विधायकों की बगावत के बाद बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा पर जमकर हमला बोला. वहीं योगी के मंत्री ने मायावती को गेस्ट हाउस कांड याद दिलाते हुए उनके साथ इस दौर में भी खड़े रहने की बात कही.
योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने बसपा प्रमुख की प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया में बयान जारी कर कहा कि सपा की बुनियाद ही हत्याओं पर रखी है. मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि हम बहनजी को आश्वस्त करना चाहते है कि जब गेस्ट हाउस कांड के वक्त आप पर हमला हुआ था तब भी भाजपा के नेताओं ने अपनी जान पर खेलकर आपकी सुरक्षा की थी. मोहसिन रज़ा ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है. योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व की इस सरकार में आप पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया था
राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा दलितों का सम्मान किया है. उस समय भी बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने का काम भाजपा ने किया था. मोहसिन रज़ा ने बसपा सुप्रीमो को आश्वस्त करते हुए गुरुवार को कहा कि बहनजी को चिंता करने की ज़रूरत नही है कोई भी आपकी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.
प्रियंका गांधी ने मायावती की पीसी पर ट्वीट कर उठाया सवाल
बसपा सुप्रीमों मायावती ने गुरुवार को जमकर सपा सरकार पर हमला बोला. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहनजी के उस बयान को ट्वीट कर सवाल खड़ा किया है जहां मायावती ने कहा कि सपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए वह बीजेपी या किसी भी पार्टी का समर्थन करेंगी. प्रियंका गांधी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से 14 सेकंड के बयान को ट्वीट कर कहा कि 'क्या इसके बाद भी कुछ बाकी है.'