ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा इजाफा, शासन को भेजा जाएगा DPR

राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही विद्यार्थियों को नए क्लास रूम मिलेंगे. इसके लिए विवि प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के मुताबिक, विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए अलग-अलग बिल्डिंगों में ब्लॉक बनाए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:24 AM IST

लखनऊ: एलयू में स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा करने जा रहा है. इसके तहत लविवि में आधुनिक बिल्डिंगें बनवाई जाएंगी, जिसमें यूजी और पीजी ब्लॉक बनेंगे. सभी विषयों की क्लास एक साथ लगेगी. इसे लेकर कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बताया कि विवि में कई स्थानों पर यूजी और पीजी की क्लास एक ही रूम में चल रही है. इसके चलते पढ़ाई के लिए अलग-अलग बिल्डिंगों में ब्लॉक बनाए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.
नहीं ठीक है वाणिज्य विभाग की बिल्डिंग की स्थिति

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मुताबिक, वाणिज्य विभाग की बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं है. इसके मरम्मत को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने बताया कि अब नए सिरे से इस प्रस्ताव को फिर से शासन को भेजा जा रहा है. कॉमर्स डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसकी ओल्ड बिल्डिंग की हालत सही नहीं है.

क्लास के साथ होंगी अनेकों सुविधाएं
गौरतलब है कि लविवि की खाली पड़ी जमीन पर ये इमारतें बनाई जाएंगी. ऐसे तीन भवनों में एलयू ओल्ड कैंपस के लगभग सभी विभागों को समाहित कर सकेगा. इन बिल्डिंगों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इन बिल्डिंगों में क्लास के साथ कैंटीन, आधुनिक टॉयलेट, सीसीटीवी, ऑनलाइन लर्निग सिस्टम समेत अनेकों सुविधाएं होंगी.

लखनऊ: एलयू में स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा करने जा रहा है. इसके तहत लविवि में आधुनिक बिल्डिंगें बनवाई जाएंगी, जिसमें यूजी और पीजी ब्लॉक बनेंगे. सभी विषयों की क्लास एक साथ लगेगी. इसे लेकर कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बताया कि विवि में कई स्थानों पर यूजी और पीजी की क्लास एक ही रूम में चल रही है. इसके चलते पढ़ाई के लिए अलग-अलग बिल्डिंगों में ब्लॉक बनाए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.
नहीं ठीक है वाणिज्य विभाग की बिल्डिंग की स्थिति

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मुताबिक, वाणिज्य विभाग की बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं है. इसके मरम्मत को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने बताया कि अब नए सिरे से इस प्रस्ताव को फिर से शासन को भेजा जा रहा है. कॉमर्स डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसकी ओल्ड बिल्डिंग की हालत सही नहीं है.

क्लास के साथ होंगी अनेकों सुविधाएं
गौरतलब है कि लविवि की खाली पड़ी जमीन पर ये इमारतें बनाई जाएंगी. ऐसे तीन भवनों में एलयू ओल्ड कैंपस के लगभग सभी विभागों को समाहित कर सकेगा. इन बिल्डिंगों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इन बिल्डिंगों में क्लास के साथ कैंटीन, आधुनिक टॉयलेट, सीसीटीवी, ऑनलाइन लर्निग सिस्टम समेत अनेकों सुविधाएं होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.