ETV Bharat / state

Mock Drill : विधानसभा के ऊपर अचानक मंडराने लगे सेना के हेलीकॉप्टर, जानिए क्यों हुआ ऐसा - विधानसभा की सुरक्षा

यूपी विधानसभा के ऊपर मंगलवार को अचानक आर्मी का हेलीकॉप्टर मंडराने लगा. हेलीकॉप्टर को बेहद नीचे उड़ते देख लोगों की भीड़ लग गई. इसी बीच कुछ सेना व एनएसजी कमांडो विधानसभा की छत पर दिखे तो लोगों को लगा कि कोई आतंकी गतिविधि हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:07 PM IST

आधार में पहचान और पते का प्रमाण ऑनलाइन करें अपडेट. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को करीब 12:30 पर विधान सभा के करीब नो फ्लाइंग जोन में भारतीय वायु सेना का MI 17 हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. उसके बाद कई और हेलीकॉप्टर विधानसभा के करीब ही आसमान पर गर्जना करने लगे. आम से लेकर खास हेलीकॉप्टर को उड़ता देख हैरान रह गए. लोगों की और हैरानी तब हुई जब अचानक विधानसभा के ऊपर कुछ सेना के कमांडो दिखे. चर्चा होने लगी की क्या विधानसभा में कोई आतंकी गतिविधि हुई है. हालांकि कुछ ही देर में साफ हो गया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है. जिसके लिए एनएसजी रिहर्सल कर रही थी. राजधानी पुलिस ने भी साफ किया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर एनएसजी की मॉकड्रिल होनी है, जिसके लिए एनएसजी रिहर्सल कर रही है.



एनएसजी और लखनऊ पुलिस विधानसभा और लोक भवन पर बुधवार को मॉक ड्रिल करेगी. जिसके लिए मंगलवार को एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की. इसके अलावा कल की मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को एनएसजी कमांडो ने रिहर्सल भी किया.

राजधानी पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एनएसजी समय समय पर देश भर के खास स्थानों पर आतंकी हमले से सुरक्षा की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए मॉक ड्रिल करती है. इस बार विधान सभा और मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में एनएसजी मॉक ड्रिल करेगी. इसी को लेकर मंगलवार को हेलीकॉप्टर विधान सभा के आसपास उड़ते दिखाई दिए हैं. एनएसजी और लखनऊ पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल बुधवार को शाम चार बजे से आठ बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़ें : सपा के प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई यूपी विधानसभा की सुरक्षा

विधानसभा की सुरक्षा के लिए पहली बार तैनात हुई उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल

आधार में पहचान और पते का प्रमाण ऑनलाइन करें अपडेट. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को करीब 12:30 पर विधान सभा के करीब नो फ्लाइंग जोन में भारतीय वायु सेना का MI 17 हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. उसके बाद कई और हेलीकॉप्टर विधानसभा के करीब ही आसमान पर गर्जना करने लगे. आम से लेकर खास हेलीकॉप्टर को उड़ता देख हैरान रह गए. लोगों की और हैरानी तब हुई जब अचानक विधानसभा के ऊपर कुछ सेना के कमांडो दिखे. चर्चा होने लगी की क्या विधानसभा में कोई आतंकी गतिविधि हुई है. हालांकि कुछ ही देर में साफ हो गया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है. जिसके लिए एनएसजी रिहर्सल कर रही थी. राजधानी पुलिस ने भी साफ किया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर एनएसजी की मॉकड्रिल होनी है, जिसके लिए एनएसजी रिहर्सल कर रही है.



एनएसजी और लखनऊ पुलिस विधानसभा और लोक भवन पर बुधवार को मॉक ड्रिल करेगी. जिसके लिए मंगलवार को एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की. इसके अलावा कल की मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को एनएसजी कमांडो ने रिहर्सल भी किया.

राजधानी पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एनएसजी समय समय पर देश भर के खास स्थानों पर आतंकी हमले से सुरक्षा की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए मॉक ड्रिल करती है. इस बार विधान सभा और मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में एनएसजी मॉक ड्रिल करेगी. इसी को लेकर मंगलवार को हेलीकॉप्टर विधान सभा के आसपास उड़ते दिखाई दिए हैं. एनएसजी और लखनऊ पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल बुधवार को शाम चार बजे से आठ बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़ें : सपा के प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई यूपी विधानसभा की सुरक्षा

विधानसभा की सुरक्षा के लिए पहली बार तैनात हुई उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.