ETV Bharat / state

Transport Department : 31 मार्च तक बसों में अंकित किए जाएंगे अफसरों के मोबाइल नंबर, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रोडवेज बसों में अब क्षेत्रीय अफसरों के मोबाइल नंबर लिखे (Transport Department) जाएंगे. यह मोबाइल नंबर अफसरों के बदलने के बाद भी नहीं बदलेंगे. इससे यात्री अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:46 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए अब रोडवेज बसों में क्षेत्रीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित कराएगा. इसका फायदा यह मिलेगा कि यात्री को सफर के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो तत्काल सीधे अधिकारी से संपर्क किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों की शिकायत का समाधान समय पर ही हो जाएगा. खास बात यह भी है कि अधिकारी का ट्रांसफर होने के बावजूद नंबर नहीं बदलेगा. इससे यात्री शिकायत के साथ ही अपने सुझाव भी दे सकते हैं जिससे रोडवेज की छवि यात्रियों की नजर में बेहतर होगी.



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों को नया सीयूजी नंबर दिया है. इस बार हर क्षेत्र और हर डिपो के पदनाम से मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. डिपोवार बसों में स्थाई तौर पर मोबाइल नंबर दर्ज होगा. अभी तक रोडवेज बसों में अंकित मोबाइल नंबर संबंधित डिपो या फिर रीजन के अधिकारी तबादले के बाद अपने साथ नंबर भी लेकर चले जाते हैं. ऐसे में जब यात्री जरूरत पड़ने पर नंबर पर शिकायत करते हैं तो पता लगता है कि जिस डिपो या क्षेत्रीय अधिकारी से बात करनी है यह उसका नंबर न होकर किसी और का निकलता है. इससे यात्री की मदद नहीं हो पाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आगामी 31 मार्च तक सभी आरएम, एआरएम को नोडल जीएम को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. यह पुष्टि करेंगे कि उनकी सौ फीसद बसों के अंदर महत्वपूर्ण फोन नंबर का डिस्प्ले लगाया गया है. सभी बस डिपो पर प्रमुखता से मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के आदेश एमडी संजय कुमार की तरफ से जारी किए गए हैं.

लखनऊ क्षेत्र के पदनाम के नंबर

लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक-8726005101
लखनऊ सेवा प्रबंधक-8726005102
लखनऊ एआरएम (वित्त)-8726005103
लखनऊ एआरएम (कार्मिक)-8726005104
चारबाग एआरएम-8726005105
आलमबाग एआरएम-8726005110
अवध डिपो एआरएम-8726005107
कैसरबाग एआरएम-8726005106
उपनगरीय एआरएम-8726005111
रायबरेली एआरएम-8726005108
बाराबंकी एआरएम-8726005109

यह भी पढ़ें : Lucknow News : मोहनलालगंज में लाॅजिस्टिक पार्क, बाराबंकी में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए अब रोडवेज बसों में क्षेत्रीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित कराएगा. इसका फायदा यह मिलेगा कि यात्री को सफर के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो तत्काल सीधे अधिकारी से संपर्क किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों की शिकायत का समाधान समय पर ही हो जाएगा. खास बात यह भी है कि अधिकारी का ट्रांसफर होने के बावजूद नंबर नहीं बदलेगा. इससे यात्री शिकायत के साथ ही अपने सुझाव भी दे सकते हैं जिससे रोडवेज की छवि यात्रियों की नजर में बेहतर होगी.



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों को नया सीयूजी नंबर दिया है. इस बार हर क्षेत्र और हर डिपो के पदनाम से मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. डिपोवार बसों में स्थाई तौर पर मोबाइल नंबर दर्ज होगा. अभी तक रोडवेज बसों में अंकित मोबाइल नंबर संबंधित डिपो या फिर रीजन के अधिकारी तबादले के बाद अपने साथ नंबर भी लेकर चले जाते हैं. ऐसे में जब यात्री जरूरत पड़ने पर नंबर पर शिकायत करते हैं तो पता लगता है कि जिस डिपो या क्षेत्रीय अधिकारी से बात करनी है यह उसका नंबर न होकर किसी और का निकलता है. इससे यात्री की मदद नहीं हो पाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आगामी 31 मार्च तक सभी आरएम, एआरएम को नोडल जीएम को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. यह पुष्टि करेंगे कि उनकी सौ फीसद बसों के अंदर महत्वपूर्ण फोन नंबर का डिस्प्ले लगाया गया है. सभी बस डिपो पर प्रमुखता से मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के आदेश एमडी संजय कुमार की तरफ से जारी किए गए हैं.

लखनऊ क्षेत्र के पदनाम के नंबर

लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक-8726005101
लखनऊ सेवा प्रबंधक-8726005102
लखनऊ एआरएम (वित्त)-8726005103
लखनऊ एआरएम (कार्मिक)-8726005104
चारबाग एआरएम-8726005105
आलमबाग एआरएम-8726005110
अवध डिपो एआरएम-8726005107
कैसरबाग एआरएम-8726005106
उपनगरीय एआरएम-8726005111
रायबरेली एआरएम-8726005108
बाराबंकी एआरएम-8726005109

यह भी पढ़ें : Lucknow News : मोहनलालगंज में लाॅजिस्टिक पार्क, बाराबंकी में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.