लखनऊः लॉकडाउन को लगे एक महीने से ज्यादा हो गए. इस दौरान शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए जिला प्रशासन ने एक प्राइवेट बैंक की मदद से मोबाइल एटीएम की सुविधा प्रदान की.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के बाहर मोबाइल एटीएम की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने बताया इस मोबाइल एटीएम की शुरुआत हॉटस्पॉट इलाकों के लिए की गई है. जहां सभी सुविधाएं बंद हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य इलाकों में भी इस सुविधा का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पहले दिन हॉटस्पॉट इलाकों में इस मोबाइल एटीएम के जरिए लोगों ने 3 लाख रुपये निकाले गए.