लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के फिल्म देखने को लेकर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि किसान आत्मदाह करने के लिए मजबूर है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोरंजन के लिए फिल्म देखने में व्यस्त हैं.
बिजनौर में सोमवार को बकाया भुगतान की मांग कर रहे गन्ना किसानों पर हुए लाठीचार्ज की अखिलेश यादव ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने शाम को ट्वीट कर कहा कि "प्रदेश में किसान गन्ना भुगतान के लिए आत्मदाह करने को मजबूर है और मुख्यमंत्री मनोरंजन के लिए फिल्म देखने में व्यस्त हैं भाजपा किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान त्रस्त है और संसार के तथाकथित त्यागी लोग विदेशी कोका कोला और पॉपकॉर्न के परमानंद में लीन हैं. ". अखिलेश यादव के इस बयान का सीधा संबंध प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जोड़ा जा रहा है.
पिछले दिनों उनके मंत्रिमंडल सदस्यों ने उरी फिल्म देखी है. सोमवार को भी मुख्यमंत्री के कार्यालय लोक भवन में यह फिल्म दिखाई गई है. सभी ने फिल्म की कहानी और डायलॉग- हाउस द जोश की तारीफ की है. इसी ओर इशारा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसानों की बदहाली को लेकर संवेदनशील नहीं है.