लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर पूरा देश उबल रहा है. हर तरफ सरकार की किरकिरी हो रही है और विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है. जिसके बाद योगी सरकार ने आनन-फानन में हाथरस के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं इस मामले में हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर सपा एमएलसी सुनील साजन ने सवाल उठाए हैं.
सपा एमएलसी सुनील साजन ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर परिजनों को धमकाने वाले डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई और लखनऊ के जिस अधिकारी ने रात को शव जलाने का आदेश दिया था उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
दरअसल, सुनील साजन ने कहा कि जब पूरा देश बेटी को न्याय दिलाने के लिए खड़ा हो गया. समाजवादी पार्टी सड़कों पर आ गई, तब हाथरस के एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई, लेकिन इसके बावजूद असली दोषी डीएम जो परिजनों को धमकाते हुए एक वीडियो में दिख रहा है उन्हें क्यों बचाया जा रहा है. लखनऊ के एक बड़े अधिकारी ने रात में शव जलाने का आदेश दिया. आखिर उनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी?
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले में जिले के कप्तान विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी रामशब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया था. इसके अलावा पीड़ित परिवार, आरोपी पक्ष व संबंधित पुलिस कर्मियों का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट भी कराने का भी आदेश दिए हैं.