लखनऊ : शनिवार को कंबल वितरण का आयोजन माल बाजार में विधायक, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की उपस्थिति में किया गया. क्षेत्र के दर्जनों बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए. साथ ही जरूरत मंद कंबल पाकर काफी खुश दिखे.
कंबल पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे
लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने माल क्षेत्र के नवीपनाह, मसीरा, गहदेव, रनीपारा सहित कई गांवों से पहुंचे बुजुर्गों को तीन सौ कंबल वितरित किए. इस मौके पर विधायक जय देवी कौशल और उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के हाथों कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी दिखी. गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण आगे भी जारी रहेगा.
दिसंबर माह से शुरू किया कंबल वितरण कार्यक्रम
उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि दिसंबर माह से कंबल वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था, जिसमें क्षेत्र की दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए थे और पूरे क्षेत्र के गांवों में गरीब और असहाय पात्रों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है. तहसीलदार शम्भू शरण ने बताया कि जैसे-जैसे लिस्ट बनती जाएगी, वैसे ही क्रमानुसार गांवों के बुजुर्गों को कंबल वितरित किए जाएंगे. जो बुजुर्ग तहसील नहीं पहुंचने की स्थिति में हैं, उनको गांवों में जाकर कंबल दिया जाएगा.
300 से अधिक लोगों में बांटा गया कंबल
विधायक जय देवी कौशल ने बताया कि माल क्षेत्र में इससे पहले भी कंबल वितरण किया जा चुका है, लेकिन आज 300 से अधिक लोगों को कंबल वितरण किया गया. प्रयास रहेगा कि सर्दी भी प्रत्येक परिवार के बुजुर्गों तक कंबल पहुंचाया जा सके और कोई भी बुजुर्ग कंबल पाने से वंचित न रह सके. कंबल वितरण की खबर सुनते ही गांव के बुजुर्गों में एक अदद कंबल पाने की उम्मीद जाग उठी. इसी क्रम में लगभग 300 से अधिक लोगों को कंबल प्राप्त हुए. प्रशासन का यह प्रयास है कि इन सर्दी के दिनों में प्रत्येक बुजुर्ग को एक कंबल मुहैया कराया जाए.