लखनऊ: प्रियंका गांधी की करीबी विधायक अदिति सिंह पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर सदन में योगी सरकार के सतत् विकास के लक्ष्यों पर चर्चा के लिए शामिल हुईं. अदिति सिंह पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर सदन में हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि उन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी से विधानभवन स्थित उनके कार्यालय जाकर मुलाकात की. आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा के इस ऐतिहासिक सत्र का बहिष्कार किया है.
इसे भी पढ़ें - जौनपुर: जेल में मनाई गई गांधी जयंती, जिला जज हुए शामिल
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा
कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह ने कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया है वह प्रदेश के हित में फैसला लिया है. योगी सरकार का सतत् विकास को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाने का कदम सराहनीय है. मैंने सिर्फ विकास की बात की. यूएन ने जो गोल सेट किए है 2030 तक के लिए उस पर बात की. मैंने हमेशा राजनीति उस हिसाब से की है जिस तरह से मुझे मेरे पिता जी ने सिखाया है. जो सही लगे वो बात करो वो काम करो. जब अनुच्छेद 370 पर बात हुई थी तब भी मैने उसका खुला समर्थन किया था. जो मैने उचित समझा वो किया.