ETV Bharat / state

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय करने में हो रही गलती, नियमावली में अनदेखी का आरोप, जानिए पूरा मामला

शिक्षक लंबे समय से समायोजन का इंतजार रहे हैं. बार बार वरिष्ठता सूची तय करने में गलती को लेकर शिक्षकों में काफी रोष है. उनका कहना है कि विभाग जारी नियमावली की लगातार अनदेखी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:30 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों को लंबे समय से समायोजन का इंतजार था. इसी कड़ी में विभाग में समायोजन से पहले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी, लेकिन विभाग की ओर से बार-बार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय करने में गलती हो रही है, जिसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है. बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का कहना है कि 'वरिष्ठता सूची तय करने में विभाग जारी नियमावली की लगातार अनदेखी कर रहा है. बेसिक शिक्षा परिषद की लापरवाही का आलम यह है कि वरिष्ठता निर्धारण करने की प्रक्रिया को विभाग की ओर से चार बार संशोधित किया जा चुका है. एनआईसी पोर्टल पर जो सूची अपलोड हो रही है, उसको लेकर शिक्षकों की आपत्ति नहीं खत्म हो रही है.'

21 मार्च को जारी की थी तीसरी सूची : बेसिक शिक्षा परिषद ने बीते 16 मार्च को एक आदेश जारी कर कहा था कि 23 मार्च तक शिक्षक वरिष्ठता सूची को लेकर जो भी आपत्तियां हैं वह दर्ज करा सकते हैं. इसी कड़ी में विभाग में 21 मार्च को तीसरी वरिष्ठता सूची जारी की थी. वरिष्ठता सूची जारी होने और आपत्ति के लिए कम समय मिलने के कारण ज्यादा शिक्षक आपत्ति दर्ज नहीं करा पाए. अब जब विभाग ने समायोजन के लिए चौथी बार समायोजन की सूची जारी की तो शिक्षकों की आपत्तियां फिर सामने आ रही हैं. इसके तहत सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बीएसए की मांग पर संशोधन के बाद वरिष्ठता सूची अपलोड करने की 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है.


प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (संशोधित नियम 22) के अनुसार वरिष्ठता सूची निर्धारित करनी है, लेकिन विभाग की तरफ से दो-तीन बार से जो वरिष्ठता सूची जारी हो रही है उसमें इस नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमावली में किसी भी शिक्षक की वरिष्ठता सूची उसके प्रथम/मौलिक नियुक्ति तिथि से मान्य होगा. दो शिक्षकों की मौलिक तिथि सामान्य होने पर चयनित तिथि को सूची में क्रमांक मेरिट गुणांक के आधार पर वरिष्ठता तय की जाएगी. मृतक आश्रित के केस में परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि मौलिक नियुक्ति तिथि होगी, उसके बाद उससे पूर्व 5 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने पर वरिष्ठता दी जाएगी.'

आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 'स्थानांतरण की स्थिति में जब एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित होने पर वरिष्ठता सूची शून्य हो जाती है. नए जिले में जब शिक्षक का स्थानांतरण होता है तो उसकी स्थानांतरण की तिथि अपने संवर्ग में सबसे नीचे स्थापित किया जाता है. इसके बाद भी अगर स्थानांतरण की तिथियां सामान्य होने पर शिक्षक की मौलिक नियुक्ति तिथि देखी जाती है और उसमें जिसकी तिथि पहले हो वह वरिष्ठ माना जाता है. इसी तरह अगर स्थानांतरण की स्थिति में जब 2 शिक्षकों के बीच में स्थानांतरण व मौलिक तिथि सामान्य होने पर दोनों शिक्षकों की जन्मतिथि देख कर वरिष्ठता तय की जाती है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी बार-बार वरिष्ठता सूची तय करने में नियमावली ना मानते हुए स्थानांतरण तिथि को ही वरिष्ठता की स्थिति मान ले रहे हैं, जिससे बार-बार गलती हो रही है.'

इस मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरण आनंद ने बताया कि 'वरिष्ठता सूची को लेकर लगातार शिक्षकों की शिकायतें आ रही थीं. इसे दूर करने के लिए दोबारा से समय सारणी जारी की गई है. अब चौथी वरिष्ठता सूची 5 अप्रैल को जारी होगी.'


विभाग की ओर से जारी नई संशोधित समय सारणी

- 4 अप्रैल तक अंतिम वरिष्ठता सूची एनआईसी पोर्टल पर अपलोड होगी.
- 5 से 11 अप्रैल तक अंतिम वरिष्ठता सूची में शिक्षक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
- 12 से 15 अप्रैल तक आपत्तियों का निस्तारण होगा.
- 17 अप्रैल तक आपत्तियां निस्तारित कर एनआईसी पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी.
- 19 अप्रैल की शाम 4:00 बजे तक विभाग नई वरिष्ठता सूची जारी करेगा.
- 21 अप्रैल तक शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक दर्ज किया जाएगा.
- 25 अप्रैल तक अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को मिला पुरस्कार, दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों को लंबे समय से समायोजन का इंतजार था. इसी कड़ी में विभाग में समायोजन से पहले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी, लेकिन विभाग की ओर से बार-बार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय करने में गलती हो रही है, जिसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है. बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का कहना है कि 'वरिष्ठता सूची तय करने में विभाग जारी नियमावली की लगातार अनदेखी कर रहा है. बेसिक शिक्षा परिषद की लापरवाही का आलम यह है कि वरिष्ठता निर्धारण करने की प्रक्रिया को विभाग की ओर से चार बार संशोधित किया जा चुका है. एनआईसी पोर्टल पर जो सूची अपलोड हो रही है, उसको लेकर शिक्षकों की आपत्ति नहीं खत्म हो रही है.'

21 मार्च को जारी की थी तीसरी सूची : बेसिक शिक्षा परिषद ने बीते 16 मार्च को एक आदेश जारी कर कहा था कि 23 मार्च तक शिक्षक वरिष्ठता सूची को लेकर जो भी आपत्तियां हैं वह दर्ज करा सकते हैं. इसी कड़ी में विभाग में 21 मार्च को तीसरी वरिष्ठता सूची जारी की थी. वरिष्ठता सूची जारी होने और आपत्ति के लिए कम समय मिलने के कारण ज्यादा शिक्षक आपत्ति दर्ज नहीं करा पाए. अब जब विभाग ने समायोजन के लिए चौथी बार समायोजन की सूची जारी की तो शिक्षकों की आपत्तियां फिर सामने आ रही हैं. इसके तहत सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बीएसए की मांग पर संशोधन के बाद वरिष्ठता सूची अपलोड करने की 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है.


प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (संशोधित नियम 22) के अनुसार वरिष्ठता सूची निर्धारित करनी है, लेकिन विभाग की तरफ से दो-तीन बार से जो वरिष्ठता सूची जारी हो रही है उसमें इस नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमावली में किसी भी शिक्षक की वरिष्ठता सूची उसके प्रथम/मौलिक नियुक्ति तिथि से मान्य होगा. दो शिक्षकों की मौलिक तिथि सामान्य होने पर चयनित तिथि को सूची में क्रमांक मेरिट गुणांक के आधार पर वरिष्ठता तय की जाएगी. मृतक आश्रित के केस में परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि मौलिक नियुक्ति तिथि होगी, उसके बाद उससे पूर्व 5 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने पर वरिष्ठता दी जाएगी.'

आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 'स्थानांतरण की स्थिति में जब एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित होने पर वरिष्ठता सूची शून्य हो जाती है. नए जिले में जब शिक्षक का स्थानांतरण होता है तो उसकी स्थानांतरण की तिथि अपने संवर्ग में सबसे नीचे स्थापित किया जाता है. इसके बाद भी अगर स्थानांतरण की तिथियां सामान्य होने पर शिक्षक की मौलिक नियुक्ति तिथि देखी जाती है और उसमें जिसकी तिथि पहले हो वह वरिष्ठ माना जाता है. इसी तरह अगर स्थानांतरण की स्थिति में जब 2 शिक्षकों के बीच में स्थानांतरण व मौलिक तिथि सामान्य होने पर दोनों शिक्षकों की जन्मतिथि देख कर वरिष्ठता तय की जाती है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी बार-बार वरिष्ठता सूची तय करने में नियमावली ना मानते हुए स्थानांतरण तिथि को ही वरिष्ठता की स्थिति मान ले रहे हैं, जिससे बार-बार गलती हो रही है.'

इस मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरण आनंद ने बताया कि 'वरिष्ठता सूची को लेकर लगातार शिक्षकों की शिकायतें आ रही थीं. इसे दूर करने के लिए दोबारा से समय सारणी जारी की गई है. अब चौथी वरिष्ठता सूची 5 अप्रैल को जारी होगी.'


विभाग की ओर से जारी नई संशोधित समय सारणी

- 4 अप्रैल तक अंतिम वरिष्ठता सूची एनआईसी पोर्टल पर अपलोड होगी.
- 5 से 11 अप्रैल तक अंतिम वरिष्ठता सूची में शिक्षक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
- 12 से 15 अप्रैल तक आपत्तियों का निस्तारण होगा.
- 17 अप्रैल तक आपत्तियां निस्तारित कर एनआईसी पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी.
- 19 अप्रैल की शाम 4:00 बजे तक विभाग नई वरिष्ठता सूची जारी करेगा.
- 21 अप्रैल तक शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक दर्ज किया जाएगा.
- 25 अप्रैल तक अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को मिला पुरस्कार, दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.