लखनऊ : राजधानी में रविवार शाम सहेली के साथ घर से बाहर गई महिला घायल अवस्था में मोहनलालगंज में मिली. सड़क किनारे गंभीर हालत में खून से लथपथ अवस्था में मिली युवती को इस हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे पीजीआई स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. संदिग्ध हालात में लापता होने पर परिजनों ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला अपनी सहेली के साथ शाम को घर से निकली थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं आई. पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गई है.
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि 'एक महिला द्वारा अपनी बेटी के कल शाम घर से सहेली के साथ जाने और वापस न आने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. जांच के दौरान जानकारी में आया कि थाना मोहनलालगंज में उक्त गुमशुदा महिला घायल अवस्था में मिली है, जिसको तत्काल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि 'वह अपनी सहेली के साथ घर से बाहर गई थी, जहां बुद्धेश्वर मंदिर के पास उसकी सहेली ने उसे कुछ खिलाया था, जिसके बाद उसको नशा हो गया था और कुछ याद नहीं रहा. इस घटना के सम्बंध में पीड़िता के पिता ने थाने पर एक तहरीर दी, जिसमें उसके गला काटने व जान से मारने की नियत से मुक़दमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.'
महिला के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, उसका विवाह उन्नाव के निवासी युवक से 2010 में हुआ था. शादी के बाद युवती को जुड़वा बच्चे हुए थे. कुछ समय बाद उसका पति से विवाद हो गया. पति का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज युवती ढाई वर्ष के जुड़वा बच्चों के साथ अपने मायके आ गयी थी, जिसके बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. युवती का उसकी बड़ी बहन व जीजा से संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें : ICU में भर्ती घायल महिला के साथ कंपाउडर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की छेड़छाड़
यह भी पढ़ें : रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत