लखनऊ : राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित चंडी खेड़ा गांव में नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
मंदिर में दर्शन करने गए थे
मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले निगोहा गांव निवासी रामसेवक सोमवार को सुदौली स्थित भवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए थे. उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने रामसेवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट निगोहा थाने में दर्ज कराई थी. शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने एक नाले में शव पड़ा देखा. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
मृतक के घर से 5 किलोमीटर दूर नाले में मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की, जिसमें पाया गया कि यह शव रामसेवक की ही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की सूचना परिजनों को दी. बता दें कि रामसेवक का शव उसके घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर तारापुर के नाले में उतराता मिला था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल रामसेवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.