ETV Bharat / state

पांच दिन से लापता ई-रिक्शा चालक का मिला शव, हत्या की आशंका

राजधानी लखनऊ स्थित ठाकुरगंज में पांच दिन पूर्व लापता हुए ई-रिक्शा चालक का शव दो दिन पूर्व बरामद हुआ. आज परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है.

पांच दिन से गायब ई रिक्शा चालक की मिला शव
पांच दिन से गायब ई रिक्शा चालक की मिला शव
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: ठाकुरगंज में पांच दिन पूर्व लापता ई-रिक्शा चालक फैजान का शव रविवार को बरामद किया गया था. बुधवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त की. बता दें कि 19 फरवरी से ही फैजान लापता है, इस बात की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

शनिवार को दर्ज हुआ था मुकदमा

जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज के रहने वाले ई-रिक्शा चालक मोहम्मद फैजान 19 फरवरी को अपने घर से निकले थे. देर रात तक जब फैजान घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने अगले दिन 20 फरवरी को फैजान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पोस्टमार्टम हाउस जाकर परिजनों ने की शिनाख्त

बुधवार दोपहर पुलिस ने फैजान का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और परिजनों को शिनाख्त करने के लिए बुलाया. परिजनों ने शिनाख्त की. पुलिस ने परिजनों को बताया कि फैजान का शव 21 तारीख को काकोरी के मछली मंडी के पास से बरामद किया गया. हालांकि फैजान का ई-रिक्शा अभी तक नहीं मिला.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फैजान के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि कुछ माह पूर्व इसी मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से फैजान का झगड़ा हुआ था. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. परिजनों के अनुसार, दबंग व्यक्ति ने फैजान को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट ठाकुरगंज थाने में दर्ज हुई थी, लेकिन शव काकोरी थाना क्षेत्र में मिला है. उन्होंने बताया कि फैजान के ई-रिक्शा की तलाश की जा रही है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

लखनऊ: ठाकुरगंज में पांच दिन पूर्व लापता ई-रिक्शा चालक फैजान का शव रविवार को बरामद किया गया था. बुधवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त की. बता दें कि 19 फरवरी से ही फैजान लापता है, इस बात की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

शनिवार को दर्ज हुआ था मुकदमा

जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज के रहने वाले ई-रिक्शा चालक मोहम्मद फैजान 19 फरवरी को अपने घर से निकले थे. देर रात तक जब फैजान घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने अगले दिन 20 फरवरी को फैजान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पोस्टमार्टम हाउस जाकर परिजनों ने की शिनाख्त

बुधवार दोपहर पुलिस ने फैजान का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और परिजनों को शिनाख्त करने के लिए बुलाया. परिजनों ने शिनाख्त की. पुलिस ने परिजनों को बताया कि फैजान का शव 21 तारीख को काकोरी के मछली मंडी के पास से बरामद किया गया. हालांकि फैजान का ई-रिक्शा अभी तक नहीं मिला.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फैजान के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि कुछ माह पूर्व इसी मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से फैजान का झगड़ा हुआ था. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. परिजनों के अनुसार, दबंग व्यक्ति ने फैजान को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट ठाकुरगंज थाने में दर्ज हुई थी, लेकिन शव काकोरी थाना क्षेत्र में मिला है. उन्होंने बताया कि फैजान के ई-रिक्शा की तलाश की जा रही है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.