ETV Bharat / state

लूट में नाकाम बदमाशों ने युवक को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज - bike rider gangsters

काकोरी थाना क्षेत्र में हरदोई रोड के किनारे गोला कुआं के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक को रोक कर बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय नागरिक सुरेश रावत बचाव के लिए पहुंच गया तो बदमाश उसके पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. युवक को ट्रामा में भर्ती कराया गया है.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:03 AM IST

लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में हरदोई रोड के किनारे गोला कुआं (Gola KUAN) के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों (bike rider gangsters) ने बाइक से जा रहे युवक को रोक कर बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय नागरिक सुरेश रावत बचाव के लिए पहुंच गया तो बदमाश उसके पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया है.


इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार (Inspector Kakori Rameshwar Kumar) के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9:30 बजे के गोला कुआं के पास मलिहाबाद के महमूदनगर के रहमत नगर निवासी सुनील कुमार को रोक कर कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाश लूट का प्रयास कर रहे थे. बदमाशों के पास बंदूक भी थी. सुनील कुमार के शोर मचाने पर टिकैतगंज काकोरी निवासी सुरेश रावत मौके पर पहुंच गया तो बदमाशों ने सुरेश के पैर पर ही गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. घायल सुरेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

सुनील कुमार के अनुसार वह काम के सिलसिले में लखनऊ गया था. वापस लौटते वक्त अपाचे बाइक पर सवार दो लोग उसका पीछा कर रहे थे. गोला कुआं के पास पहुंचने पर अपाचे सवार युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा ली. जिनमें एक हेलमेट पहने और मुंह ढके शख्स ने बंदूक की नोक पर उसका मोबाइल फोन ले लिया और नकदी व बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सुरेश ने लुटेरों को ललकारा और उसके पास पहुंच गया, लेकिन बदमाशों ने गोली चला दी और फरार हो गई. गोली सुरेश के पैर में लगी है.

यह भी पढ़ें : किशोरी के अपहरण और रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार, दिया था शादी का झांसा

लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में हरदोई रोड के किनारे गोला कुआं (Gola KUAN) के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों (bike rider gangsters) ने बाइक से जा रहे युवक को रोक कर बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय नागरिक सुरेश रावत बचाव के लिए पहुंच गया तो बदमाश उसके पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया है.


इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार (Inspector Kakori Rameshwar Kumar) के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9:30 बजे के गोला कुआं के पास मलिहाबाद के महमूदनगर के रहमत नगर निवासी सुनील कुमार को रोक कर कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाश लूट का प्रयास कर रहे थे. बदमाशों के पास बंदूक भी थी. सुनील कुमार के शोर मचाने पर टिकैतगंज काकोरी निवासी सुरेश रावत मौके पर पहुंच गया तो बदमाशों ने सुरेश के पैर पर ही गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. घायल सुरेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

सुनील कुमार के अनुसार वह काम के सिलसिले में लखनऊ गया था. वापस लौटते वक्त अपाचे बाइक पर सवार दो लोग उसका पीछा कर रहे थे. गोला कुआं के पास पहुंचने पर अपाचे सवार युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा ली. जिनमें एक हेलमेट पहने और मुंह ढके शख्स ने बंदूक की नोक पर उसका मोबाइल फोन ले लिया और नकदी व बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सुरेश ने लुटेरों को ललकारा और उसके पास पहुंच गया, लेकिन बदमाशों ने गोली चला दी और फरार हो गई. गोली सुरेश के पैर में लगी है.

यह भी पढ़ें : किशोरी के अपहरण और रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार, दिया था शादी का झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.