ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Youth murdered in Lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित विजयनगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने महेंद्र प्रताप नाम के आदमी के सिर पर गोली मार कर फरार हो गए. मृतक सुधीर शुक्ला के कांट्रेक्ट पर विजय नगर में एक बिल्डिंग को तुड़वाकर उस जगह फ्लैट बनवा रहा था. फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अभी हाल के दिनों में हुई अलीगंज की घटना का खुलासा पुलिस कर भी नहीं पाई थी कि एक बार फिर बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. यहां के कृष्णा नगर के विजय नगर में एक युवक अपनी बिल्डिंग तुड़वा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों के द्वारा किए गए इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से बाइक सवार बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के विजय नगर में रविवार की देर शाम को बाइक सवार बदमाश द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड पर मृतक का नाम महेंद्र प्रताप पुत्र रामजी जायसवाल निवासी सहादतगंज लिखा हुआ है. मृतक के सिर पर पिस्टल से गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक सुधीर शुक्ला के कांट्रेक्ट पर विजय नगर में एक बिल्डिंग को तुड़वाकर उस जगह फ्लैट बनवा रहा था.


पुलिस कमिश्नर के मीडिया पीआरओ जितेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस को मौके से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी मिला है जो लॉक है. पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का दावा है बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी में अभी हाल के दिनों में हुई अलीगंज की घटना का खुलासा पुलिस कर भी नहीं पाई थी कि एक बार फिर बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. यहां के कृष्णा नगर के विजय नगर में एक युवक अपनी बिल्डिंग तुड़वा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों के द्वारा किए गए इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से बाइक सवार बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के विजय नगर में रविवार की देर शाम को बाइक सवार बदमाश द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड पर मृतक का नाम महेंद्र प्रताप पुत्र रामजी जायसवाल निवासी सहादतगंज लिखा हुआ है. मृतक के सिर पर पिस्टल से गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक सुधीर शुक्ला के कांट्रेक्ट पर विजय नगर में एक बिल्डिंग को तुड़वाकर उस जगह फ्लैट बनवा रहा था.


पुलिस कमिश्नर के मीडिया पीआरओ जितेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस को मौके से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी मिला है जो लॉक है. पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का दावा है बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- kashi vishvnath corridor : 151 डमरु और 101 शंख की ध्वनि के साथ बाबा विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी का होगा स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.