लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र की शंकरपुर कस्बे में गुरुवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर से लाखों रुपये और गहने ले उड़े. बदमाशों ने घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
गुरुवार को शंकरपुर कस्बा निवासी आशीष सिंह ड्यूटी पर गए थे. उनके जाने के कुछ ही देर बाद नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और आशीष के परिजनों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने घर में रखें लगभग ढाई लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के गहने लूट लिए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
वहां, मामले को लेकर मडियांव थाना इंचार्ज विपिन सिंह का कहना है कि पूछताछ के बाद ही आरोपियों का पता लग सकेगा. फिलहाल पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.