लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस वक्त दहशत का माहौल बन गया. जब एक शादी समारोह में गाड़ियों से असलहा लैस बदमाश घुस आए. आते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर दी. बदमाशों की फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गयी, जबकि एक अन्य युवक भी घायल हो गया. सरेशाम हुई घटना से स्थानीय पुलिस तुरंत एक्टिव होकर घटनास्थल पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे.
सफारी से आये बदमाशों ने फायरिंग कर हुए फरार
नूर अली ने बताया कि मंगलवार शाम वह पारा इलाके के हैदर कैनाल नाला पिंक सिटी के पास एक लड़की की शादी समारोह में परिवार संग आये हुए थे. वो वहां पहुंच कर गाड़ी से उतर ही रहे थे. तभी एक सफारी, चार मोटरसाइकिल से 6 से 7 बदमाश घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दर्जन भर हुए राउंड फायरिंग में जाकिर अली के पैर में गोली लग गई और आजाद भी घायल हो गया. सरेशाम बदमाश दहशत फैलाकर फरार हो गए. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो आनन-फानन में एसीपी काकोरी समेत पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटने की बात कह रही है.
पुरानी रंजिश में की फायरिंग
नूर अली ने बताया कि उनपर फायरिंग करने वाले हाजी हनीफ, शेख मोहम्मद, नूरावली, शफीक, अंसारी व उनके साथ आये लोग एक ही समुदाय के हैं. पूर्व में दोनो पक्षों में दूध को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसका मामला आशियाना थाने में दोनो तरफ से दर्ज है. जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है. बस इसी पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशो ने फायरिंग कर उनके भाई के पैर में गोली मार दी है.
हमलावरों का आपराधिक इतिहास
पीड़ित की माने तो उसका कहना है कि हमला करने आये सभी दबंग किस्म के लोग हैं. पूर्व के मामले में भी उसने पुलिस की मदद ली थी और मामला दर्ज हुआ था. जो अब कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं, हमला करने आये लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास है. पीड़ित के अनुसार पारा थाने में ही आरोपियों के ऊपर पहले से न जाने कितने मामले दर्ज है. पूरा इलाका इनकी दबंगई से डरता है.
यह भी पढ़ें-साले ने जीजा और भांजे को मारी गोली, यह थी वजह
आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी
एसीपी काकोरी का कहना है कि पारा इलाके में हैदर कैनाल नाला पिंक सिटी के पास एक शादी समारोह में कुछ लोगों ने फायरिंग की है. इस मामले की शिकायत घायल जाकिर अली के बेटे आजाद अली ने शिकायती पत्र दिया है. जिसमें पुरानी रंजिश की बात भी कही है. पीड़ित की शिकायती पत्र में नामजद हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद ही पूरी घटना के पीछे का असली कारण सामने आएगा.